ताज़ा ख़बर

मैरवा में खुला वीआईपी बिल्डिंग मॉल

मैरवा। मैरवा में शुक्रवार को वीआईपी बिल्डिंग माँल का उद्वघाटन इको सिमेंट के निदेशक अजय अग्रवाल ने द्विप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने कहा कि अब ग्रामिण क्षेत्र में घर बनाना आसान हो जायेगा। एक ही छत के निचे घर बनाने की सारी सामग्री आसानी से उपलब्घ हो गयी है। इससे गांव मे रहने वाले लोग भी घर बनाने के लिए नये और अत्याधुनिक सामान सस्ते दर पर मिल सकेगा। अब घर सजाने के लिए भी यहां सामग्री उपलब्ध होने से घर सजाने के लिए शहर का रूख नही करना होगा। वीआईपी मांल के निदेशक अरून कुमार गुप्ता ने कहा की गाा्रमीण क्षेत्र मे होने के के कारण ग्रामीणो को ये सुविधाए उपलब्ध कराने का विचार आया। अब यहा भी ब्रांडेड कंपनियो के सामान सस्ते दर पर मिलेंगें। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। इस मौके पर इसके सँरक्षक कृष्णा कुशवाहा, संजस पाठक समेत कई लोग उपस्थित रहे।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: मैरवा में खुला वीआईपी बिल्डिंग मॉल Rating: 5 Reviewed By: Vinay