ताज़ा ख़बर

महाराष्ट्र में जल्द बनेगी कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना की सरकार

मुंबई। महाराष्ट्र में सरकार बनने का रास्ता साफ होता नजर आ रहा है। कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने एनसीपी के साथ बैठक के बाद किया एलान किया है कि महाराष्ट्र में जल्द कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना की सरकार बनेगी। चव्हाण ने कहा कि कांग्रेस-एनसीपी की आज लंबी और सकारात्मक चर्चा हुई। चर्चाएं जारी रहेंगी, मुझे यकीन है कि हम बहुत जल्द महाराष्ट्र को एक स्थिर सरकार देने में सक्षम होंगे। वहीं, एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि एनसीपी ने मिलकर तय किया कि हमें महाराष्ट्र में एक वैकल्पिक सरकार देनी चाहिए। एनसीपी-कांग्रेस और शिवसेना के साथ आए बिना यह संभव नहीं है। हम सभी मुद्दों को हल करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। हम जल्द से जल्द वैकल्पिक सरकार प्रदान करेंगे। इससे पहले एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने बुधवार को संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। हालांकि, कहा जा रहा है कि पवार की पीएम मोदी से यह मुलाकात महाराष्ट्र में किसानों की समस्या को लेकर हुई, लेकिन राजनीतिक गलियारों में इसको लेकर खूब चर्चा हो रही है। इसे लेकर अब सियासी कयास लगाए जा रहे हैं। शरद पवार ने पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान उन्हें महाराष्ट्र के किसानों की समस्याओं से अवगत कराया। इसके साथ ही उन्होंने फसलों को हुए नुकसान और राज्य में बढ़ते कृषि संकट के मद्देनजर उनके तत्काल हस्तक्षेप की मांग की। पीएम मोदी और पवार की यह मुलाकात महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर बनी अनिश्चितता के बीच हुई।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: महाराष्ट्र में जल्द बनेगी कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना की सरकार Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in