ताज़ा ख़बर

संगीतज्ञ स्वर्गीय अक्षय मंहती का 17वां श्राद्ध दिवस आयोजित

भुवनेश्वर। स्थानीय रवीन्द्रमण्डप प्रेक्षालय में सायंकाल ओडिशा के जानेमाने संगीतज्ञ, लेखक और स्तंभकार स्वर्गीय अक्षय महंती का 17वां श्राद्ध दिवस संस्कृति-व-संस्कृति संस्था तथा ओडिशा सिने क्रिटिक संघ के सहयोग से आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि के रुप में कीट-कीस के संस्थापक तथा लोकसभा सांसद प्रो अच्युत सामंत तथा सम्मानित अतिथि के रुप में ओडिया कादंबिनी तथा कुनी कथा मासिक पत्रिका की सम्पादिका डा इति सामंत तथा ओडिया कवयित्री डा अर्चना नायक आदि उपस्थित रहकर स्वर्गीय अक्षय महंती के असाधारण योगदानों को स्पष्ट किया। मुख्य अतिथि प्रो अच्युत सामंत ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले 2002 से स्वर्गीय अक्षय महंती का श्राद्ध दिवस संस्कृति-व-संस्कृति तथा ओडिशा सिने क्रिटिक संघ सफलतापूर्वक आयोजित करते आ रहा है जिसमें उनका भी यथासंभव सहयोग रहा है। उन्होंने स्वर्गीय अक्षय महंती संगीतज्ञ को ओडिशा की एक अमर विभूति बताया जो बहु आयामी व्यक्तित्व के धनी थे। अवसर पर मुख्य अतिथि प्रो अच्युत सामंत ने अक्षय साहित्य सम्मान ओडिया लेखिका रुमझूम नायक को तथा अक्षय संगीत सम्मान ओडिया गायिका चन्दा मिश्रा को प्रदान किया। पूरी तरह से खचाखच भरे हुुए प्रेक्षालय में अपने बेहलावादन से बाल बेहलावादक राकेश बिस्वाल ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। अवसर पर ओडिशा संगीत जगत की अनेक नामी विभूतियों जैसे इंजीनियर बिचित्रा नन्द देव, चंदा मिश्रा, शैलो भामा महापात्र, प्रतिभा प्रधान, अच्युत मिश्रा, संजय मिश्रा, सत्यनारायण परिडा और रंजन स्वाईं आदि ने अपनी-अपनी ओडिया संगीत गायकी की सुमधुर प्रस्तुति दी। स्वागत भाषण दिया संस्कृति-व-संस्कृति के अध्यक्ष प्रदोष पटनायक ने जबकि आभार प्रदर्शन किया संस्कृति-व-संस्कृति तथा ओडिशा सिने क्रिटिक संघ के सचिव दिलीप हाली ने। प्रस्तुति : अशोक पाण्डेय
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: संगीतज्ञ स्वर्गीय अक्षय मंहती का 17वां श्राद्ध दिवस आयोजित Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in