ताज़ा ख़बर

पीएम मोदी को खत लिखनेवाली 49 हस्तियों के खिलाफ दर्ज देशद्रोह केस बंद करने का आदेश

नई दिल्ली। बिहार पुलिस ने बुधवार को आदेश दिए कि वे उन 49 प्रख्यात हस्तियों और बुद्धिजीवियों के ऊपर लगाए गए देशद्रोह के मुकदमे के केस को बंद करे, जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को खत लिखकर मॉब लिंचिंग रोकने के लिए दखल देने की मांग की थी। मुजफ्फरपुर एसएसपी मनोज कुमार सिन्हा ने कहा कि जांच में यह पता चलने के बाद कि उनके ऊपर लगाए गए आरोप गलत इरादे से है और सबूतों की कमी है, उसके बाद इस केस को बंद करने का आदेश दे दिया गया है। गौरतलब है कि यह केस स्थानीय वकील सुधीर कुमार ओझा की ओर से दो महीने पहले दायर की गई एक याचिका पर मुख्य न्यायिक मैजिस्ट्रेट (सीजेएम) सूर्यकांत तिवारी के आदेश के बाद दर्ज हुआ था। ओझा ने बताया था कि सीजेएम ने 20 अगस्त को उनकी याचिका स्वीकार कर ली थी। इसके बाद मुजफ्फरपुर के सदर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज हुई थी। इससे पहले, कोर्ट के आदेश पर 49 फिल्मी हस्तियों पर एफआईआर दर्ज करने के बाद सदर पुलिस ने गवाहों का बयान दर्ज किया गया। शिकायतकर्ता अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा का भी बयान एसएसपी मनोज कुमार के समक्ष दर्ज किया गया। हालांकि, इस संदर्भ में कोई ठोस जानकारी नहीं दी गई। मंगलवार को इस केस के शिकायकर्ता का बयान मुजफ्फरपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक के गोपनीय कार्यालय में हुई। एसएसपी के सवालों का जवाब शिकायतकर्ता ने दिया। साथ ही सबूत सौंपे। इससे पहले सोमवार को तीन गवाहों का बयान दर्ज किया गया था। एसएसपी ने बताया कि जांच प्रक्रिया के तहत शिकायतकर्ता का बयान दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि बीते 02 सितंबर 2019 को सदर थाने में फिल्मी हस्ती अपर्णा सेन, एएजी कृष्ण, शुभा मुदगल, सौमित्र चटर्जी, रेवती, कोंकणा सेन, श्याम बेनेगल, मणिरत्णम समेत 49 पर एफआईआर दर्ज की गई थी। इनपर देश का नाम बदनाम करने की मंशा से पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखने का आरोप है।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: पीएम मोदी को खत लिखनेवाली 49 हस्तियों के खिलाफ दर्ज देशद्रोह केस बंद करने का आदेश Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in