नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर प्रशासन ने नेशनल कॉन्फ्रेंस की जम्मू यूनिट के प्रतिनिधिमंडल को अपनी पार्टी के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला से मिलने की अनुमति दे दी है। बता दें कि दोनों नेता हिरासत में हैं। पार्टी के प्रवक्ता मदन मंटू ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रविवार सुबह ये प्रतिनिधिमंडल मुलाकात के लिए निकल जाएगा। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर सरकार ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के जम्मू के नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल को पार्टी अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला से मिलने की अनुमति दे दी है, जिन्हें हिरासत में रखा गया है।
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म होने का बाद से ही जम्मू-कश्मीर के दोनों प्रमुख नेताओं को हिरासत में रखा गया है। इसके अलावा भी जम्मू कश्मीर के कई नेताओं को हिरासत में लिया गया। अलगाववादी नेताओं को घर में नजरबंद किया गया। फारूक अब्दुल्ला को भी गुपकर रोड स्थित उनके घर में नजरबंद कर दिया गया। साथ ही उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती को भी लोगों से मिलने की मनाही है।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।