भुवनेश्वर। वनवासी कल्याण आश्रम के बच्चों के दांतों की सुरक्षा आदि को ध्यान में रखकर आश्रम के अध्यक्ष सिमाद्रि मिश्रा के नेतृत्व में और रोटरी क्लब भुवनेश्वर उत्तर के सौजन्य से एक दिवसीय दंत चिकित्सा शिविर लगाया गया जिसमें दक्ष दंत चिकित्सक डाक्टर पीके नंद और उनकी आगत पूरी टीम द्वारा आश्रम के कुल 146 बच्चों के दांतों की जांच की गई। आयोजन को सफल बनाने में वनवासी कल्याण आश्रम के ओडिशा प्रांतीय कोषाध्यक्ष सह छात्रावास के अध्यक्ष रोटेरियन प्रकाश बेताला का सहयोग प्रशंसनीय रहा। रोटरी क्लब भुवनेश्वर उत्तर के अध्यक्ष शरत कुमार महंती, सचिव वीपी त्रिपाठी, विमल बसुदास, सत्यजीत मिश्रा, सीए डा मनोरंजन पटनायक, कनक लता मिश्रा, अनिरुद्ध मिश्रा, दाशरथी त्रिपाठी आदि ने शिविर को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग दिया। अपने संबोधन में प्रकाश बेताला ने कहा कि ओडिशा की सांस्कृतिक परम्परा में नर सेवा ही नारायण सेवा है जबकि पूरे भारत में कार्यरत वनवासी कल्याण आश्रमों का संदेश तू मैं एक रक्त है जिसे वास्तविक सेवा संदेश मानकर ओडिशा में कार्यरत सभी वनवासी कल्याण आश्रमों में उत्तम शिक्षा, स्वास्थ्य और संस्कार सह भारतीय संस्कृति की शिक्षा नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाती है। आभार प्रदर्शन किया बनवासी कल्याण आश्रम के नगर अध्यक्ष शुभ्रांशु पटनायक ने। प्रस्तुति : अशोक पाण्डेय
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।