ताज़ा ख़बर

ऊषा इंटरनेशनल ने लॉन्च किया अपना लाइव लाइक एक रेसर टीवी विज्ञापन

मुम्बई। ऊषा इंटरनेशनल भारत की एक प्रमुख कंज्यूमर ड्यूरेबल्स कंपनी है। इसने आज डिजिटल और टीवी विज्ञापन दोनों पर ही एक नया कैम्पेन लॉन्च किया है। इस कैम्पेन को हाल ही में लॉन्च किये गये रेसर पंखों के लिये पेश किया गया है। इस रेंज का विज्ञापन भारत के पहले फॉमूर्ला वन ड्राइवर नारायण कार्तिकेयन द्वारा किया गया है, जो इसके जोश को दर्शाते हैं। उत्कृष्ट एयर डिलीवरी के साथ अल्ट्रा हाई-स्पीड पंखों के लिये जरूरत के अंतर को भरने पर लक्षित इन रेसर फैन्स द्वारा उन ग्राहकों की जरूरतों को पूरा किया जाता है, जो थोड़ा ज्यादा की चाहत रखते हैं। इस कैम्पेन को समूचे भारत में ट्रेड पार्टनर्स के लिये प्रोमोशनल स्कीम एवं इन-शॉप प्रोमोशन्स सहित बीटीएल ऐक्टिवेशन्स द्वारा समर्थन प्राप्त है। एक रेसिंग ट्रैक पर आधारित, इस टीवी विज्ञापन में नारायण कार्तिकेयन अपने ड्राइविंग सूट में नजर आयेंगे। उन्होंने अपना ग्लव्स एवं हेलमेट पहन रखा है और अपने फॉमूर्ला वन कार की ओर बढ़ रहे हैं। यह कैम्पेन फ्लैग आॅफ प्वाइंट पर शुरू होता है, जहां नारायण थम्ब्स अप करके रेस शुरू करने का ईशारा करते हैं और ब्लैक एंड व्हाइट चेक वाला फ्लैग रेस शुरू होने का संकेत देता है। इसी के साथ कारें आगे बढ़ने लगती हैं। फाइनल लैप में नारायण फिनिश लाइन को पार कर विजेता बन जाते हैं। इसके बाद नारायण को ट्रॉफी से भरे उनके कमरे में जाते दिखाया गया है, जहां पर वह अपना हेलमेट उतारते हैं और ऊषा इंटरनेशनल के रेसर सीलिंग फैन को रिमोट से आॅन करते हैं। यह टीवी विज्ञापन टेक्नोलॉजी, इनोवेशन और स्पीड, एक रेसर के गुणों के बारे में है और इनमें से ही गुण रेसर फैन्स का एक अभिन्न हिस्सा है। टीवी विज्ञापन की समाप्ति रेसर फैन्स रेंज की झलक के साथ होती है और आखिर में नारायण दर्शकों से एक रेसर की तरह जीने का अनुरोध करते हैं। इस कैम्पेन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये संदीप तिवारी, प्रेसिडेंट- मार्केटिंग, ऊषा इंटरनेशनल ने कहा कि ऊषा में हमारा मानना है कि सभी दृष्टिकोण के लिये टेक्नोलॉजी एक ऐसी चीज है, जो ग्राहक चाहते हैं, इसलिये हम निरंतर नवाचार करते रहते हैं और तकनीकी रूप से उन्नत, उत्कृष्ट उत्पादों को लॉन्च करते हैं, जो उनकी जिंदगी को बेहतर बनाते हैं। रेसर फैन्स सर्वोत्कृष्ट टेक्नोलॉजी के लिये ग्राहकों की मांग का परिणाम है, जिसके द्वारा हाई-स्पीड एयर डिलीवरी प्रदान की जाती है और हमें पूरी उम्मीद है कि ये पंखे अल्ट्रा हाइ-स्पीड फैन्स के लिये एक बिल्कुल नये सेगमेंट का निर्माण करेंगे। ऊषा इंटरनेशनल के साथ अपने सहयोग पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये नारायण कार्तिकेयन, भारत के पहले फॉमूर्ला वन ड्राइवर ने कहा कि पंखों की रेसर रेंज के लिये ऊषा इंटरनेशनल के साथ जुड़कर मुझे बेहद खुशी हो रही है। ऊषा निश्चित रूप से भारत का सबसे पसंदीदा और भरोसेमंद ब्रांड है। रेसर के लिये रेसिंग कारों, रेसिंग ग्लोव्स और हेलमेट के साथ फिल्म की शूटिंग करना बेहद गहन और रोमांचक अनुभव था।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: ऊषा इंटरनेशनल ने लॉन्च किया अपना लाइव लाइक एक रेसर टीवी विज्ञापन Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in