नई दिल्ली। पाकिस्तान से चरम पर तनाव के बीच सेना को संभावित आतंकी हमले की खुफिया जानकारी मिली है। सेना के एक शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को इस बात यह बात बताई। साउदर्न कमांड के जनरल आॅफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल एसके सैनी ने भी पुणे में बताया कि कुछ भटक रहे नाव को सरक्रीक इलाके में जब्त किया गया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सीनियर आर्मी आॅफिसर ने कहा- इस क्षेत्र में भारी खतरे को देखते हुए सेना की तरफ से क्षमता बढ़ाने के उपाय किए हैं। लेफ्टिनेंट जनरल सैनी ने कहा- हमें कई इनपुट्स मिले हैं कि दक्षिण भारत और प्रायद्वीय इलाकों में आतंकी हमले हो सकते हैं। गौरतलब है कि 14 फरवरी पुलवामा हमले में सीआरपीएफ दस्ते पर आत्मघाती हमले में चालीस जवानों के शहीद होने क बाद दोनों देशों के रिश्तों में जबरदस्त तल्खी है और सेना को भारत-पाकिस्तान सीमा और वास्तविक नियंत्रण रेखा पर अलर्ट किया गया है।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।