ताज़ा ख़बर

आज जो कुछ भी हूं, माता-पिता की बदौलत ही हूं : अतुल मलिकराम

इंदौर। जब अपने नाम के पीछे मलिकराम लगाया तो ऐसा लगा कि खुद पिता मेरे पीछे खड़े हो गये हों और मानो मुझसे ये कह रहे हों कि बेटा तू आगे बढ़। उस दिन खुद से एक वादा किया कि इस नाम को कभी झुकने नही दूंगा, आखिर कैसे झुकने देता, पिता के नाम को मै। यह कहना है अतुल मलिकराम का। वो कहते हैं कि आज जो कुछ भी हूं, माता-पिता की बदौलत ही तो हूं। परसो वृद्धाश्रम गया था, कई बुजुर्गों से मिला, जो मुझमें उनका बेटा तलाश रहे थे, वहां एक माता जी मिली, मुझे देख उनकी आंखे भर आयीं। वहां के स्टॉफ ने बताया कि अक्सर बच्चों को याद कर इन बुजुर्गों की आंखें यूं ही छलक उठती हैं। कोई अगर मिलने आता है तो ये बच्चों के समान चहकने लगते हैं। उन बुजुर्गो से प्रश्न किया कि वो किन परिस्थितियों में यहां पहुंचें? लगभग सबका जबाव एक सा ही था कि बेटे की भी मजबूरी रही होगी, खर्च नहीं उठा रहा पा रहा होगा या उसका अपना भी परिवार है, हमारा खर्च कैसे चला पायेगा, हम यहीं ठीक हैं। 'अपना परिवार' इस शब्द ने मुझे बैचेन सा कर दिया, मै रात भर यही सोचता रहा कि हम कैसा परिवार बना रहे हैं, जिसमें हमारे माता-पिता के लिए ही जगह नही बची! हमारे माता-पिता को ब्रांडेड कपड़ों और जूतों की चाह नहीं है वो हमसे केवल प्यार और थोड़े से सम्मान की उम्मीद रखते हैं, लेकिन कितने अफसोस की बात है की हम उन्हें ये भी नहीं दे पा रहे हैं।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: आज जो कुछ भी हूं, माता-पिता की बदौलत ही हूं : अतुल मलिकराम Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in