भुवनेश्वर। भारतीय विमानपत्तनम प्राधिकरण बीजू पटनायक अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डा कार्यालय भुवनेश्वर में प्राधिकरण के निदेशक सुरेश चन्द होता की अध्यक्षता में हिन्दी पखवाड़ा 2019 का आरंभ हुआ। उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि केन्द्रीय विद्यालय नं.6,पोखरीपुट,भुवनेश्वर के अवकाशप्राप्त प्राचार्य अशोक पाण्डेय ने परम्परागत दीपप्रज्ज्वलन कर और अपने संबोधन से राजभाषा हिन्दी पखवाड़े का आरंभ किया। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि पिछले लगभग 20 वर्षों से इस कार्यालय में यह पखवाड़ा राजभाषा नीतियों के अनुपालन स्वरुप मनाया जाता है। इस वर्ष के आयोजन की खास बात यह है कि प्राधिकरण के सभी अधिकारी और सहयोगीगण यहां पर स्वेच्छापूर्वक उपस्थित होकर आयोजन का आनन्द उठा रहे हैं। श्री पाण्डेय ने बताया कि हिन्दी प्रेम की भाषा है। आत्मीयता की भाषा है और प्राधिकरण के आशु कवि निर्मल कुमार घोष की प्रस्तुत स्वरचित कविता पाठ घर की बीवी सबपर भारी आज इस बात को सत्य सिद्ध कर दी। साथ ही साथ वासुदेव बेहराजी का सुमधुर गीत गायन तो और ही सराहनीय प्रयास रहा। उन्होंने सरकारी कामकाज के साथ-साथ बोलचाल की भाषा के रुप में हिन्दी को अपनाने का सुझाव दिया। प्राधिकरण की राजभाषा प्रबंधक सुश्री शिवानी गरगिश ने भारत के गृहमंत्री तथा क्षेत्रीय कार्यपालक निदेशक पूर्वी क्षेत्र के हिन्दी दिवस संदेश पढ़कर सुनाया और प्राधिकरण कार्यालय में मनाये जा रहे हिन्दी पखवाड़े की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने मंचासीन प्राधिकरण के निदेशक सुभाष चन्द्र होता, मुख्य अतिथि अशोक पाण्डेय, प्राधिकरण के संयुक्त महाप्रबंधक इ-इ देवाशीष साहु, मंजु ढील्लन संयुक्त महाप्रबंधक, ओपीएस, बीके भुईया डीजीएम वित्त और रघुनाथ जाली एजीएम आदि का स्वागत किया। आभार प्रदर्शन अमित कुमार साव प्राधिकरण कार्यालय के वरिष्ठ सहायक राजभाषा ने किया।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।