ताज़ा ख़बर

भुवनेश्वर में चारों तरफ रही गणेश पूजा की धूम

भुवनेश्वर। गणेश पूजा के अवसर पर भुवनेश्वर में घर-घर विवेक के देवता, देवों के देव भगवान गणेश की पूजा हुई और उनको मोदक आदि प्रसाद चढ़ाया गया। भुवनेश्वर के सभी देवालयों, सभी सार्वजनिक स्थलों, सभी एपार्टमेंटों में और पूजा पण्डालों में गणेश पूजा की गई और सामूहिक भोज का आयोजन किया गया। वहीं भुवनेश्वर में जगह-जगह सार्वजनिक स्थलों पर भजन गायन आदि देखने को मिला। भुवनेश्वर नुआसाही नयापल्ली में गणेशजी की कुल 35फीट ऊंची सुंदर प्रतिमा को देखने के लिए दो सितंबर शाम में अपार भीड़ नजर आई। कीट-कीस में कुल लगभग 54 हजार बच्चों ने अपने संस्थापक प्रो अच्युत सामंत के साथ मिलकर गणेश पूजा की। गणेश पूजा करानेवाले पण्डितों के अनुसार इस वर्ष गणेश भगवान की पूजा भुवनेश्वर में सबसे अधिक हुई। आयोजकों के अनुसार बारिश के बावजूद भी सभी पूजा पण्डालों में बिजली देर रात तक रही। प्रस्तुति : अशोक पाण्डेय
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: भुवनेश्वर में चारों तरफ रही गणेश पूजा की धूम Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in