ताज़ा ख़बर

आसुस ने पटना में एक्सक्लूसिव स्टोर लॉन्च करने की घोषणा की

पटना। टेक्नोलॉजी के क्षेत्र की प्रमुख कंपनी, आसुस इंडिया, ने पटना में अपना नया स्टेट-आॅफ-द-आर्ट स्टोर लॉन्च करने की घोषणा की। जिग्नेश भावसार, नेशनल सेल्स हेड, आसुस इंडिया और मनोज कुमार, स्टोर के मालिक ने आसुस एक्सक्लूसिव स्टोर का उद्घाटन किया। नया आसुस एक्सक्लूसिव स्टोर इलेक्ट्रॉनिक्स और कंप्यूटर हार्डवेयर की विस्तृत रेंज के साथ तैयार है, जिसमें ब्रांड के प्रमुख उत्पाद जैसे कि वीवोबुक, जेनबुक, जेनबुक-फ्लिप और रिपब्लिक आॅफ गेमर्स (आरओजी) लैपटॉप शामिल हैं। ब्रांड का नया आसुस एक्सक्लूसिव स्टोर के. एस.कंप्यूटर (दिल्ली कंप्यूटर), शॉप नं.5, दुर्गा विहार 1, एस. पी.वर्मा रोड, पटना, बिहार - 800001 में स्थित है। नया स्टोर लॉन्च विभिन्न मार्केट टियर में अपनी उपस्थिति का विस्तार करने के लिए डिजाइन किये गये आसुस की सोच का हिस्सा है, जिसके लिए आसुस इस वित्तीय वर्ष के अंत से पहले 100 स्टोर लॉन्च करने जा रहा है। यह स्टोर उपयोगकर्ताओं को ब्रांड के नवीनतम और प्रमुख प्रॉडक्ट्स तक आसान पहुंच प्रदान करेगा। इच्छुक ग्राहक स्टोर में आकर वीवोबुक, जेनबुक, जेनबुक-फ्लिप और रिपब्लिक आॅफ गेमर्स (आरओजी) लैपटॉप सहित आसुस के नवीनतम प्रॉडक्ट्स के बारे में जानकारी ले सकते हैं। स्टोर लॉन्च के बारे में बताते हुए, श्री अर्नोल्ड सु, हेड, कंज्यूमर नोटबुक्स और आरओजी बिजनेस, आसुस इंडिया ने कहा कि हम पटना में आसुस स्टोर के लॉन्च की घोषणा करते हुए बेहद खुश हैं। नए स्टोर लॉन्च के साथ, हमने इस वित्तीय वर्ष के समापन से पहले 100 नए स्टोर खोलने की अपनी सोच पर सफलतापूर्वक काम किया है। इंडस्ट्री और ग्राहकों को भविष्य की तकनीक का अनुभव देने के लिए आसुस रिटेल टेक्नोलॉजी को नये अंदाज में पेश कर रहा है। इच्छुक उपयोगकर्ता स्टोर में आकर आसुसके नवीनतम और अत्याधुनिक प्रॉडक्ट्स को देख-समझ सकते हैं। आसुस एक्सक्लूसिव स्टोर्स के अलावा, आसुसरिलायंस डिजिटल और क्रोमा जैसे अन्य बड़े फॉर्मेट वाले स्टोर के जरिये भी ग्राहकों से मजबूत संपर्क बनाता है। इसकेबढ़ते रिटेल नेटवर्क में भारत के 600 जिलों में फैले हजारों रिसेलर्स भी शामिल हैं। इसके अलावा, आसुसकी आॅनसाइट सर्विस भारत में 20,000 से अधिक डाक पिनकोड क्षेत्रों को कवर करती है। आॅफलाइन कनेक्ट के अलावा, आसुसने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जैसे पेटीएम मॉल और फ्लिपकार्टके साथ मिलकर सक्रिय रूप से उन महत्वाकांक्षी उपयोगकतार्ओं तक पहुंचने के लिए काम किया है जो इंडस्ट्री के अग्रणी अत्याधुनिक नवीनतम प्रॉडक्ट्स खरीदने की इच्छा रखते हैं।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: आसुस ने पटना में एक्सक्लूसिव स्टोर लॉन्च करने की घोषणा की Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in