ताज़ा ख़बर

तीन दिवसीय नि:शुल्क ध्यान कार्यशाला भुवनेश्वर में आयोजित

भुवनेश्वर। पीरामिड अध्यात्मिक सोसाइटी,ओडिशा के सौजन्य से और पीरामिड अध्यात्मिक सोसाइटी के संस्थापक ब्रह्मऋषि सुभाष पात्री जी के मार्गदर्शन में भुवनेश्वर के मंचेश्वर स्थित लाफियस्टा मण्डप में 09अगस्त से लेकर 11 अगस्त तक तीन दिवसीय ध्यान योग शिविर का सफल आयोजन किया गया है जो पूरी तरह से नि:शुल्क था। प्रशिक्षक श्री राजेश सराफ के कुशल नेतृत्व में आयोजित शिविर का उद्देश्य ध्यान शक्ति के माध्यम से लोगों को शारीरिक और मानसिक रुपों में स्वस्थ बनाया जाय। ध्यान द्वारा आत्मज्ञान प्राप्त हो जिससे अज्ञानता दूर हो। साथ ही साथ लोगों के आत्मज्ञान को बढ़ाया जाय। साथ ही साथ लोग ध्यान की उच्च तकनीक के माध्यम से विश्व शक्ति उर्जा से लोगों को अवगत कराया जा सके। कायार्शाला में तीन दिनों तक सुबह 10.00 बजे से लेकर सायंकाल 7.00 बजे तक ब्रह्मर्षि प्रेमनाथजी,बालकृष्णजी,ध्यानरत्न पी वी राम राजू ,आशा गुप्ता और रागिनी जी सेल्वराज आदि ने सघन प्रशिक्षण दिया। कुल 120 प्रतिभागियों ने शिविर का लाभ उठाया। आयोजित कार्यशाला को सफल बनाने में नीलम कन्दोई ,सुशीला,रोहिणी,शिप्रा,नीता,रेखा,कांता और सुनन्दा आदि ने अहम् सहयोग दिया। श्रीमती कविता गुप्ता, पीरामिड अध्यात्मिक सोसाइटी,ओडिशा की अध्यक्ष के अनुसार इसप्रकार का आयोजन ओडिशा के साथ-साथ पूरे भारत में समय-समय पर होते रहता है। प्रस्तुति : अशोक पाण्डेय
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: तीन दिवसीय नि:शुल्क ध्यान कार्यशाला भुवनेश्वर में आयोजित Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in