ताज़ा ख़बर

मरसडीज-बेंज आटोमोटिव मेकाट्रानिक्स लर्निंग एण्ड रिसर्च सेण्टर कीट में उद्घाटित

भुवनेश्वर। कीट डीम्ड विश्वविद्यालय में मरसडीज-बेंज आटोमोटिव मेक्ट्रानिक्स लर्निंग एण्ड रिसर्च सेण्टर का उद्घाटन हुआ। मरसडीज-बेंज इण्डिया के प्रबंध निदेशक तथा सीइओ मि.मार्टिन च्वेंक ने कीट-कीस के संस्थापक तथा लोकसभा सांसद प्रो अच्युत सामंत, शेखर भीडे वायस प्रेसिडेंट, कस्टमर सेवा तथा डा एस सामंत कुलसचिव कीट डीम्ड विश्वविद्यालय आदि की उपस्थित में किया। गौरतलब है कि यह सेण्टर पूर्वी भारत का पहला और एकमात्र लर्निंग तथा रिसर्च सेण्टर है। अपने संबोधन में मि.च्वेंक ने बताया कि मरसडीज-बेंज आॅटो लक्जरी सेगमेंट की दुनिया का युवाआें के भावी भविष्य के निर्माण हेतु एकमात्र सेण्टर है जो उत्कृष्ट तालीम के लिए अपनी वचनवद्धता और सहयोग के लिए जाना जाता है। उन्होंने बताया कि पूर्वी भारत के कीट डीम्ड विश्वविद्यालय में अपने सेण्टर को खोलकर वे बेहद खुश हैं जिसके माध्यम से यहां के उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हजारों युवाओं को इसका सीधा लाभ मिलेगा। प्रो अच्युत सामंत ने अपने संबोधन में कहा कि मरसडीज-बेंज पूरे विश्व में उत्कृष्ट तालीम के क्षेत्र में नवाचार के लिए जाना जाता है और आज यह पूरे विश्व में तकनीकी उत्कृष्ट शिक्षा के क्षेत्र में आईकान बेंच मार्क है। इसका गुणवत्तापूर्ण एडीएएम जैसे अनेक कार्यक्रम सराहनीय कार्यक्रम होते हैं जिसका सीधा लाभ अब कीट डीम्ड विश्वविद्यालय के युवा-युवतियों को मिलेगा। उन्होंने इसके लिए मरसडीज-बेंज इण्डिया के प्रबंध निदेशक तथा सीइओ मि. मार्टिन च्वेंक के प्रति आभार जताया। अवसर पर मि.जदुनाथ कुलकर्णी,महाप्रबंधक मरसडीज-बेंज इण्डिया, छाया तिवारी कारपोरेट क्म्यूनिकेशन मैनेजर, प्रो अशोक कुमार साहू डीन स्कूल आफ मेकेनिकल इंजीनियरिंग कीट डीम्ड विश्वविद्यालय आदि उपस्थित थे। गौरतलब है कि कीट और मरसडीज-बेंज इण्डिया के बीच इस वर्ष के आरंभ में ही इस सेण्टर के खोलने से संबंधित दोनों संस्थाओं के बीच करार हो चुका था। प्रस्तुति : अशोक पाण्डेय
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: मरसडीज-बेंज आटोमोटिव मेकाट्रानिक्स लर्निंग एण्ड रिसर्च सेण्टर कीट में उद्घाटित Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in