ताज़ा ख़बर

पीआर प्रोफेशनल्स को डिजिटल मार्केटिंग के गुण सीखाने के लिए पीआर 24गुणा7 में सॉइल ग्लोबल नियुक्त

इंदौर। देश की दिग्गज पीआर कंपनियों में से एक, पीआर 24गुणा7 ने हाल ही में डिजिटल मार्केटिंग क्षेत्र की जानी मानी संस्था (एसओआईएल) सॉइल ग्लोबल के साथ सहयोग की घोषणा की है। इस गठजोड़ के अंतर्गत पीआर 24गुणा7 के 100 से अधिक पीआर प्रोफेशनल्स को डिजिटल मार्केटिंग का सम्पूर्ण प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा। इस प्रोग्राम का कार्यकाल 6 महीने का रखा गया हैं जिसके पीछे कंपनी का मकसद अपने कर्मचारियों को डिजिटल वर्ल्ड में होने वाले अनेकों बदलावों से अपडेट रखना तथा कर्मचारियों के डिजिटल मार्केटिंग स्किल्स को बढ़ावा देना है। लगभग दो दशक के लम्बे सफर के साथ पीआर 247 ने ट्रेडिशनल पीआर के मेले में सफलतापूर्वक एक बेंचमार्क स्थापित किया है, और मौजूदा कदम के साथ कंपनी, अपने कर्मचारियों को डिजिटल पीआर में भी प्रवेश करने के लिए तैयार कर रही है। पीआर प्रोफेशनल्स के लिए बनाए गए डिजिटल मॉड्यूल को सॉइल ग्लोबल के डिजिटल एक्सपर्ट्स द्वारा तैयार किया गया है। यह कर्मचारियों को ब्रांड की पहुंच और उसकी आॅनलाइन स्थिति का सटीक अंदाजा लगाने व बेहतर समाधान पेश करने में मदद करता है. वहीँ इसके माध्यम से ब्रांड के प्रति लोगों को जागरूक करने और ट्रैफिक बढ़ाने में मदद करेगी। इस साझेदारी के बारे में बात करते हुए, पीआर 24गुणा7 के संस्थापक अतुल मलिकराम कहते हैं कि एक अग्रणी पीआर फर्म के रूप में, हमें अपने ग्राहकों की मांगों और जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार रहना होगा। कर्मचारियों के लिए इस तरह के प्रशिक्षण से भविष्य में डिजिटलाइजेशन के पुल को पार करने में मदद मिलेगी। पीआर 24गुणा7 की वरिष्ठ प्रबंधक नेहा गौर ने कहा कि इस कार्यक्रम की पूरी तैयारी पीआर  24गुणा7  के कर्मचारियों के लिए की गई है और दोनों कंपनियों के बीच हुआ यह सहयोग उनकी दक्षता और उत्पादकता बढ़ाने में मदद करेगा। खास बात ये है कि यह पूरा ट्रेनिंग सेशन डिजिटल मार्केट के दिग्गजों द्वारा लिया जाएगा। सॉइल ग्लोबल के इस कार्यक्रम के साथ हमें अपनी आवश्यकताओं के अनुरूप कार्य करने में मदद मिलेगी। संस्थापक निदेशक रत्नेश द्विवेदी के अनुसार, सॉइल ग्लोबल को डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण सर्विस देने के लिए जाना जाता है। हमें पीआर 24गुणा7 से जुड़े होने पर गर्व है और हम बहुत खुश हैं कि पीआर 24गुणा7 ने अपने कर्मचारियों की डिजिटल स्किल्स को बढ़ाने के लिए इस तरह की पहल की है। इन दिनों आप किसी भी सेक्टर में काम कर रहे हो डिजिटल स्किल्स का होना बहुत जरुरी है। इसके आलावा सॉइल ग्लोबल के चीफ इन्स्ट्रक्टर पवन त्रिपाठी ने बताया कि, ह्लइन दिनों आप किसी भी सेक्टर में काम कर रहे हो डिजिटल स्किल्स का होना बहुत जरुरी है। सॉइल डिजिटल मार्केटिंग इंस्टीटयूट ही नही बल्कि लर्नर्स और टैनर्स के लिये ग्लोबल कम्युनिटी और इन्टिग्रटेड प्लेटफॉम हैं।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: पीआर प्रोफेशनल्स को डिजिटल मार्केटिंग के गुण सीखाने के लिए पीआर 24गुणा7 में सॉइल ग्लोबल नियुक्त Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in