ताज़ा ख़बर

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की विधायकों को नसीहत, गलतियों के लिए माफी मांगें

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के सुझावों पर अमल करना शुरू कर दिया है। उन्होंने पार्टी के विधायकों को विनम्र बनने और अपनी गलतियों के लिए आम लोगों से माफी मांगने को कहा है। तृणमूल कांग्रेस भवन में विधायकों के साथ एक बैठक में उन्होंने कई अन्य नसीहतें भी दीं। तृणमूल कांग्रेस के एक नेता ने बताया कि चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की जो रणनीति तैयार की है, ममता की नसीहतें उसी का हिस्सा हैं। ममता ने कहा कि अब लोकसभा चुनाव बीत चुके हैं। इसलिए 2021 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाना चाहिए। उन्होंने हर विधानसभा क्षेत्र में एक चार-सदस्यीय समिति बनाने को कहा है। इसमें सोशल मीडिया के एक सदस्य के अलावा विधायक का एक प्रतिनिधि और बूथ डेवलपमेंट मैनेजर शामिल रहेगा। ममता ने विधायकों को विवादों से बचने और राजनीतिक हिंसा कम करने की भी सलाह दी है। उन्होंने कहा कि विधायकों को पुलिस व प्रशासन पर निर्भर रहने की बजाय अपनी राजनीतिक लड़ाई खुद लड़नी चाहिए। ममता ने यह भी आदेश दिया है कि सभी विधायक चुनाव क्षेत्र में और ज्यादा समय बिताएं। अगर, कोई विधायक कहीं दौरे पर बाहर जाता है तो उसे पहले पार्टी को इसकी सूचना देनी होगी। उन्होंने कई वरिष्ठ नेताओं की ओर से हाल में दिए गए विवादास्पद बयानों के लिए उनकी खिंचाई भी की।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की विधायकों को नसीहत, गलतियों के लिए माफी मांगें Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in