लखनऊ। समाजवादी महिला सभा की ओर से सैकड़ों महिलाओं ने हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर धरना देकर उन्नाव की पीड़िता के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। महिलाओं ने दो घंटा धरना देने के पश्चात मोमबत्ती जलाकर शुभकामना की। आज धरने पर समाजवादी महिलासभा की प्रदेश अध्यक्ष गीता सिंह, डॉ. मधु गुप्ता, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष जरीना उस्मानी सहित सुश्री जूही सिंह, प्रेमलता यादव, नाहिद लारी खान, पूजा शुक्ला, गीता पाण्डेय, पूनम यादव, सुरभि शुक्ला, रमा यादव, सुरैया सिद्दीकी, एकता, जाह्नवी आदि के साथ सैकड़ों की उपस्थिति रही। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर जब तक उन्नाव की रेप पीड़िता स्वस्थ नहीं हो जाती तब तक प्रतिदिन समाजवादी महिला सभा हजरतगंज, लखनऊ स्थित गांधी जी की प्रतिमा पर दो घंटा धरना देगी।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।