ताज़ा ख़बर

केन्द्रीय पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल से मिले सांसद प्रो अच्युत सामंत


ओडिशा के पर्यटन स्थलों को भी इंडियन आईकॉन बनाने की गुहार 

नई दिल्ली। भारत सरकार के द्वारा हाल ही में भारत के आईकॉन पर्यटनस्थलों की सूची प्रकाशित की गई है जिसमें ओडिशा के पुरी,कोणार्क और भुवनेश्वर आदि जैसे प्रमुख विश्वस्तरीय पर्यटन स्थलों में से किसी का नाम शामिल नही है। ऐसे में ओडिशा के कंधमाल के सांसद प्रो अच्युत सामंत ने केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री प्रह्लाद पटेल से मुलाकात कर उन्हें यह अवगत कराया कि सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा मान्य और प्रकाशित आईकॉन पर्यटन स्थलों में ओडिशा के विश्व विख्यात पुरी, कोणार्क, भुवनेश्वर, चिलिका, भीतरकनिका और सिमिलीपाल आदि पर्यटन स्थलों में से किसी भी पर्यटन स्थल का नाम प्रकाशित सूची में शामिल नहीं किया गया है। प्रो सामंत ने यह भी बताया कि इस संबंध में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने केन्द्र सरकार को एक पत्र लिखकर अवगत भी करा दिया है। केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री प्रह्लाद पटेल ने प्रो अच्युत सामंत के निवेदन को सुना और उन्हें यह बताया कि ओडिशा के मुख्यमंत्री का पत्र उन्हें मिल चुका है। प्रो अच्युत सामंत को उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि इस विषय पर वे गंभीरता से विचार करके उचित निर्णय लेंगे।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: केन्द्रीय पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल से मिले सांसद प्रो अच्युत सामंत Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in