भुवनेश्वर। कीट-कीस-कीम्स के संस्थापक तथा लोकसभा सांसद प्रो अच्युत सामंत के कुशल नेतृत्व में कीट-कीस-कीम्स प्रांगण में मेगा प्लांटेशन अभियान आरंभ हुआ जिसमें लगभग 10 हजार कर्मचारियों ने कुल 10 हजार छायादार वृक्ष लगाये। स्वयं संस्थापक प्रो अच्युत सामंत ने गो ग्रीन ग्रेटर इन्वाल्वमेंट के तहत अपने हाथों से अशोक, नीम आदि के अनेक वृक्ष लगाये। गौरतलब है कि भुवनेश्वर में 03 मई को आये चक्रावाती तूफान फनी के दुष्प्रभाव के कारण कीट-कीस-कीम्स परिसर में लगे लगभग 1.5 करोड़ वृक्ष नष्ट हो चुके हैं। प्रो सामंत के अनुसार कीट-कीस की पहचान एक तरफ जहां विश्व स्तरीय उत्कृष्ट तालीम उपलब्ध कराना है वहीं कीट-कीस डीम्ड विश्वविद्यालयों के प्राकृतिक और हरेभरे परिवेश को बनाये रखना है। आनेवाले दिनों में कुल लगभग दो करोड़ छायादार वृक्ष लगाये जाने की योजना है। इस मौके पर दोनों विश्वविद्यालयों के समस्त आला अधिकारीगण भी उपस्थित होकर वृक्ष लगाये। यह अभियान 2019 में पूरे सालभर तक चलेगा। प्रस्तुति : अशोक पाण्डेय
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।