ताज़ा ख़बर

ओडिया कलिंग टेलीविजन ने हर्षोल्लास के साथ मनाया अपना पांचवां स्थापना दिवस


भारतीय प्रजातंत्र में मीडिया की भूमिका विषयक संगोष्ठी में विशेषज्ञों ने रखे अपने विचार 
भुवनेश्वर। स्थानीय स्वस्ति प्रीमियम होटल जयदेवभवन में ओडिया कलिंग टेलीविजन ने अपना पांचवां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। मौके पर आमंत्रित विशिष्ट अतिथिगण में कटक के सांसद भर्तृहरि मेहताब, पद्मश्री प्रभु चावला, दी न्यू इण्डियन एक्सप्रेस के सम्पादकीय निदेशक, मुख्य वक्ता, सांसद सुरेश पुजारी, ओडिशा सरकार के सूचना तथा जनसम्पर्क सह जल संसाधन राज्यमंत्री रघुनन्दन दास, नरसिंह मिश्रा, वरिष्ठ राजनीतिज्ञ सह विधायक, कीट-कीस के प्रतिष्ठाता और लोकसभा सांसद प्रो अच्युत सामंत, कलिंग टेलीविजन के मुख्य प्रबंध निदेशक हिमांशु शेखर खटुआ और कलिंग टेलीविजन के मुख्य सम्पादक सौम्यजीत पटनायक आदि मंचासीन रहे। कार्यक्रम का आरंभ भगवान जगन्नाथ और हनुमानजी के फोटो के समक्ष परम्परागत दीपप्रज्ज्वलन के साथ हुआ। कलिंग टेलीविजन के पिछले चार की सफलता की कहानी के साथ स्वागत की औपचारिकता हिमांशु शेखर खटुआ ने पूरी की। चैनल की सफलता पर आधारित 10 मिनट का वीडियो क्लीप भी प्रदर्शित किया गया। अपने संबोधन में कटक के सांसद भर्तृहरि मेहताब ने कहा कि उनका परिचय प्रो अच्युत सामंत से 1980-81 से रहा है जब वे कीट-कीस की स्थापना हेतु भगीरथ प्रयत्न करते थे और आज प्रो अच्युत सामंत भारत के दो नामी विश्वस्तरीय विश्वविद्यालयों कीट-कीस के संस्थापक के साथ-साथ लोकसभा के सांसद और कलिंग टेलीविजन के संस्थापक हैं। उनके अनुसार यह क्षेत्रीय चैनल ओडिशा का एकमात्र विश्वसनीय चैनल है जो कहे ठीक, दिखाये ठीक के सिद्धांत पर चल रहा है। उन्होंने कहा कि आज प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया और सोसल मीडिया के युग में कलिंग ओडिया चैनल बहुत अच्छा कर रहा है, जिसके पीछे संस्थापक प्रो सामंत का उचित मार्गदर्शन है। आमंत्रित मुख्यवक्ता पद्मश्री प्रभु चावला ने कहा कि उनके पिछले लगभग 40 सालों का पत्रकारिता जगत का लंबा और बड़ा ही खट्टा-मीठा व्यक्तिगत अनुभव है। उनके अनुसार 60-70 के दशक में लोग शौक से समाचार पढ़ते थे। उन दिनों समाचारपत्रों की संख्या सीमित थी। लेकिन आजकल समाचारों के प्रकाशन की बाढ़ आ गई है। समाचार जगत आज अपने अस्तित्व को बचाये रखने के लिए पूरी तरह से सरकार और विज्ञापन पर निर्भर हैं। उनके अनुसार आज का समाचार, समाचार नहीं है अपितु समाचार पत्रों में छपनेवाले विज्ञापन ही वास्तविक रुप में समाचार बन गये हैं जबकि समाचार मात्र विज्ञापन हैं। उन्होंने भारतीय प्रजातंत्र के तीन स्तंभों कार्यपालिका, विधायिेका और न्यायपालिका के साथ समाचार को प्रजातंत्र का निर्विवाद रुप से चैथा स्तंभ बताया जो अपने अस्तित्व की रक्षा के लिए सरकारों की ओर टकटकी लगाये रहते हैं। उनके अनुसार भारत के एकमात्र ऐसे मुख्यमंत्री नवीन पटनायक जी हैं जो बहुत ही कम बोलते हैं जिनकी कार्यसंस्कृति और ओडिशा की जनता की भलाई के लिए उनकी दूरदर्शिता बोलती है। इसक्रम में उन्होंने कीट-कीस के संस्थापक प्रो अच्युत सामंत के असाधारण, नि:स्वार्थी व समाजसेवी व्यक्तित्व की चर्चा करते हुए उन्हें भारत का एक महान शिक्षाविद् तथा नि:स्वार्थी समाजसेवी बताया। मंचस्थ आमंत्रित विशिष्ट मेहमानों में सांसद सुरेश पुजारी,ओडिशा सरकार के सूचना तथा जनसम्पर्क सह जलसंसाधन राज्यमंत्री रघुनन्दन दास और नरसिंह मिश्रा, वरिष्ठ राजनीतिज्ञ सह विधायक ने कलिंग टेलीविजन के पांचवें स्थापना दिवस पर अपनी-अपनी ओर से शुभकामनाएं देते हुए चैनल के उत्तरोतर कामयाबी की मंगलकामना की और कलिंग टेलीविजन के संस्थापक प्रो अच्युत सामंत के सकारात्मक सोच की सराहना की। प्रो अच्युत सामंत ने समारोह में उपस्थित और मंचस्थ सभी विशिष्ट महानुभावों के साथ-साथ समारोह में उपस्थित पत्रकारों, बुद्धिजीवियों, ओडिया सिनेमा-फिल्म से जुड़े लोगों के साथ-साथ कलिंग टेलीविजन के सभी सहयोगियों का अपनी ओर से विशेष रुप से स्वागत करते हुए उनके प्रति आभार जताया। हिमांशु खटुआ के नेतृत्व में कलिंग टेलीविजन की सतत कामयाबी की कामना की। उन्होंने मंचस्थ सभी आमंत्रित विशिष्ट मेहमानों का सम्मान कलिंग टेलीविजन की ओर से स्मृतिचिह्न, शाल और पुष्पगुच्छ आदि भेंटकर किया। आभार प्रदर्शन दुगार्माधव मिश्रा चैनल के उपमुख्य सम्पादक ने किया। प्रस्तुति : अशोक पाण्डेय
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: ओडिया कलिंग टेलीविजन ने हर्षोल्लास के साथ मनाया अपना पांचवां स्थापना दिवस Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in