भुवनेश्वर। राष्ट्रीय कवि संगम के ओडिशा प्रभारी महेश शर्मा के सम्मान में उत्कल अनुज हिन्दी पुस्तकालय (29-सत्यनगर) में स्थानीय कवियों द्वारा कवितापाठ का आयोजन किया गया। पुस्तकालय के मुख्य संरक्षक सुभाष भुरा ने श्री शर्मा का सम्मान पुस्तकालय का समृतिचिह्न और 2019 का कलेण्डर भेंटकर किया। इस अवसर पर समारोह की अध्यक्षता प्रकाश बेताला ने की। मंचस्थ रहे महेश शर्मा विशिष्ट आमंत्रित अतिथि, रश्मि धवन, सुभाष भुरा और कवि किशन खण्डेलवाल। इस अवसर पर रश्मि धवन, इंद्रजीत संधु, नीलम अग्रवाल, ज्योति, रश्मि गुप्ता, ऋतु महिपाल, रामकिशोर शर्मा, रोहित अग्रवाल, सबिता और कमल शर्मा आदि ने अपनी-अपनी कविताओं का पाठ किया। मौके पर एलएन अग्रवाल, शिवकुमार शर्मा, गजानन्द शर्मा, कृष्णा अग्रवाल आदि उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन प्रकाश बेताला ने किया।
प्रस्तुति : अशोक पाण्डेय
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।