ताज़ा ख़बर

राज्यपाल प्रो गणेशीलाल से मिला उत्कल अनुज हिन्दी पुस्तकालय का प्रतिनिधिमंडल

भुवनेश्वर। उत्कल अनुज हिन्दी पुस्तकालय के प्रतिनिधिगण में गजानन्द शर्मा, किशन खण्डेलवाल और अशोक पाण्डेय समेत छत्तीसगढ़ से आये महेश शर्मा, रोहित अग्रवाल और कमल शर्मा भुवनेश्वर राजभवन जाकर ओडिशा के राज्यपाल प्रो गणेशीलाल से मुलाकात की। उनसे यह निवेदन किया गया कि वे भुवनेश्वर स्थित ओडिशा के हिन्दी पुस्तकालय में पधारने की कृपा करें। राज्यपाल ने प्रतिनिधिमण्डल का प्रस्ताव सहर्ष स्वीकार और उत्कल अनुज हिन्दी पुस्तकालय में आने हेतु अपनी स्वीकृति मौखिक रुप में प्रदान कर दी। वहीं छत्तीसगढ़ से पधारे महेश शर्मा ने राज्यपाल के समक्ष 12 अगस्त को भुवनेश्वर राजभवन में अखिल भारतीय हिन्दी कवि सम्मेलन आयोजित करने का प्रस्ताव रखा जिसे राज्यपाल ने स्वीकर कर लिया। गौरतलब है कि 2013 से भुवनेश्वर में उत्कल अनुज हिन्दी पुस्तकालय है जिसमें कुल लगभग पांच हजार से भी अधिक हिन्दी संदर्भग्रंथ हैं। पुस्तकालय में प्रतिमाह पाक्षिक रुप में कवितापाठ आदि का आयोजन होता है। इसकी जानकारी भी राज्यपाल को दी गई। प्रतिनिधिमण्डल के गजानन्द शर्मा का यह मानना है कि राज्यपाल से मीटिंग सफल रही। राज्यपाल प्रतिनिधिमण्डल से बड़ी आत्मीयता से मिले। प्रस्तुति : अशोक पाण्डेय
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: राज्यपाल प्रो गणेशीलाल से मिला उत्कल अनुज हिन्दी पुस्तकालय का प्रतिनिधिमंडल Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in