ताज़ा ख़बर

उन्नाव रेप पीड़िता सड़क दुर्घटना: विधायक कुलदीप सिंह सेंगर समेत 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

रायबरेली। रविवार को उन्राव रेप पीड़िता के सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद सोमवार को आरोपित भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पीड़िता के चाचा की तहरीर पर रायबरेली के गुरुबख्शगंज थाने में भाजपा विधायक समेत 10 लोगों को नामजद किया गया है। नामजद लोगों में विधायक कुलदीप सिंह सेंगर, उनके भाई मनोज सिंह, विनोद मिश्रा, हरपाल सिंह, नवीन सिंह, कोमल सिंह, अरुण सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, रिंकू सिंह, अवधेश सिंह पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। साथ ही 15 से 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया गया। बांगरमऊ से चार बार एमएलए चुने जा चुके सेंगर पर साल 2017 नाबालिग से दुष्कर्म करने का आरोप लगा था। इसके बाद 2018 में उन्हें गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। बता दें कि, रविवार को उन्नाव दुष्कर्म मामले की पीड़िता की कार को रायबरेली में एक ट्रक ने रविवार को टक्कर मार दी थी। हादसे में पीड़िता व उसका वकील घायल हो गए, जबकि चाची व मौसी की मौत हो गई। पीड़िता व वकील को ट्रॉमा सेंटर लखनऊ में वेंटिलेटर पर रखा गया है। हादसा उस वक्त हुआ जब पीड़िता कार से रायबरेली जिला जेल में बंद अपने चाचा से मिलने जा रही थी। दुष्कर्म पीड़िता, चाची व उनकी बहन और वकील महेंद्र सिंह के साथ कार से रायबरेली जा रहे थे। गुरुख्शगंज थाना क्षेत्र में रायबरेली-लालगंज राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुल्तानपुर खेड़ा गांव के मोड़ के पास दोपहर करीब एक बजे सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी थी। हादसे में सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस उन्हें जिला अस्पताल ले गई जहां मौसी की मौत हो गई। बाकी तीनों को ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। ट्रॉमा में चाची की भी मौत हो गई। एसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि चालक को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: उन्नाव रेप पीड़िता सड़क दुर्घटना: विधायक कुलदीप सिंह सेंगर समेत 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in