ताज़ा ख़बर

जुड़वां जगा-कालिया शीघ्र ओडिशा लाए जाएंगेः नब किशोर दास

भुवनेश्वर। 29जून को ओडिशा प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास ने स्थानीय पत्रकारों को यह जानकारी दी कि ओडिशा के जुड़वा जगा-बालिया जिनका एम्स नई दिल्ली में अक्तूबर,2017 में एम्स के दक्ष डाक्टरों की टीम द्वारा 12 घण्टे की कड़ी मसक्कत के बाद सफल आपरेशन हुआ था। उन दोनों को एक-दूसरे के एक शरीर से अलग किया था और इसके लिए पूरा व्यय ओडिशा सरकार ने वहन किया था। वे आज भी एम्स नई दिल्ली में वहां के दक्ष डाक्टरों की निगरानी में रह रहे हैं और वे काफी स्वस्थ हैं। ओडिशा सरकार को पूर्व में एम्स अधिकारियों द्वारा जैसे ही जगा-कालिया को एम्स नई दिल्ली से छुट्टी देने के लिए सूचना मिली यहां से तत्काल चार सदस्यों का एक प्रतिनिधि दल आज एम्स के वरिष्ठ डाक्टरों से मुलाकात की और यह निर्णय लिया गया कि उन दोनों को शीघ्र ओडिशा लाया जाएगा जिनको भुवनेश्वर लाने में एम्स के कुल 8 दक्ष डाक्टर भी साथ आएंगे। उन दोनों को किस प्रकार आराम के साथ भुवनेश्वर लाया जाएगा इस पर मंत्री जी ने कुछ भी जानकारी नहीं दी। पत्रकारों को एनएचएम ओडिशा की निदेशक शालिनी पण्डित ने भी संबोधित किया। प्रस्तुतिः अशोक पाण्डेय
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: जुड़वां जगा-कालिया शीघ्र ओडिशा लाए जाएंगेः नब किशोर दास Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in