ताज़ा ख़बर

पीएम पर सिद्धू का हमला, कहा- मोदीजी उस दुल्हन की तरह जो रोटी कम बेलती है, चूड़ी ज्यादा खनकाती है

नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के इंदौर में जनसभा के दौरान पंजाब सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा, मोदीजी उस दुल्हन की तरह हैं जो रोटी कम बेलती है और चूड़ियां ज्यादा खनकाती है ताकि मोहल्ले वालों को ये पता चले कि वो काम कर रही है। बस यही हुआ है मोदी सरकार में। सिद्धू ने भाजपा की तुलना 'काले अंग्रेजों' से कर दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश को आजादी दिलाने वाली पार्टी है। यह मौलाना आजाद और महात्मा गांधी की पार्टी है। उन्होंने गोरों से आजादी दिलाई थी और तुम इंदौर वाले अब काले अंग्रेजों से इस देश को निजात दिलाओगे। भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि सिद्धू को समझ नहीं आ रहा कि गोरा कौन और काला कौन। सिद्धू पर राहुल गांधी की संगत का असर हो रहा है। आजादी के बाद पहली बार किसी प्रधानमंत्री को इतनी गालियां दी गईं। सिद्धू देश तोड़ने वालों में से एक हैं।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: पीएम पर सिद्धू का हमला, कहा- मोदीजी उस दुल्हन की तरह जो रोटी कम बेलती है, चूड़ी ज्यादा खनकाती है Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in