ताज़ा ख़बर

मयंक गांधी बोले- करप्ट हो गई आप, 35 दिन पहले पार्टी में आए शख्स को बेची राज्यसभा सीट

नई दिल्ली। केजरीवाल के पुराने सहयोगी मयंक गांधी ने केजरीवाल को कठघरे में खड़ा किया है। आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व नेता और संस्थापक सदस्य रहे मयंक गांधी ने दिल्ली के राज्य सभा चुनाव में सुशील गुप्ता और नवीन एनडी गुप्ता को उम्मीदवार बनाए जाने पर आप और सीएम अरविंद केजरीवाल की आलोचना की है। उन्होंने कहा है कि आप करप्ट हो गई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि अरविंद केजरीवाल ने पैसे लेकर राज्य सभा सदस्यता बेची है, जबकि उनकी पार्टी में कुमार विश्वास, मीरा सांन्याल औक आशुतोष जैसे कई काबिल लोग थे। सोशल मीडिया पर मयंक गांधी ने लिखा है, “सुशील गुप्ता क्यों सेलेक्ट किए गए? अब आर और बीएसपी में कोई अंतर नहीं रह गया। यह नेतृत्व अब समर्थन के लायक नहीं है। आज मैं बिना किसी संदेह के कह सकता हूं कि आप अब करप्ट हो चुकी है। साम्प्रदायिक और जातीय वोट बैंक की राजनीति के बाद हमलोगों ने आखिरी गढ़ भ्रष्टाचार को भी पार कर लिया है।” अपने दूसरे ट्वीट में मयंक ने लिखा है, “पार्टी में रहते हुए हमने ये सब देखे हैं लेकिन यह बहुत बेशर्म करने वाला है। मैं बहुत शर्मिंन्दा महसूस कर रहा हूं कि मैं भी कभी इसका हिस्सा था।” मयंक ने एक और ट्वीट में लिखा है कि उन्हें इस तरह की कुछ हरकतों के बारे में पहले भी बताया गया था लेकिन मेरी अंतरात्मा यह कबूलने को तैयार नहीं थी कि अरविंद केजरीवाल ऐसा कर सकते हैं? इसके बाद मयंक गांधी ने सुशील गुप्ता द्वारा चलाए जा रहे स्कूल की वेबसाइट का एक स्नैपशॉट भी शेयर किया है, जिसके शुल्क लाखों रुपये हैं। न्यूज 18 से भी बातचीत में मयंक गांधी ने कहा कि यह सोचने वाली बात है कि 35 दिन पहले पार्टी में शामिल होने वाले शख्स को क्यों राज्यसभा भेजा जा रहा है? उन्होंने कहा कि एक आम आदमी भी समझ सकता है कि इसके पीछे पैसे की ताकत छिपी है। सुशील गुप्ता का नाम बतौर राज्यसभा उम्मीदवार घोषित होने पर कांग्रेस नेता अजय माकन ने भी लिखा है कि पार्टी से इस्तीफा देते समय सुशील गुप्ता ने बताया था कि उन्हें राज्य सभा की सीट देने का वादा किया गया है। उन्होंने भी ट्विटर पर लिखा है, ’28 नवंबर को सुशील गुप्ता मेरे पास अपना इस्तीफा देने आए, मैने पूछा-क्यों?, इसके जवाब में सुशील गुप्ता ने कहा-“सर,मुझे राज्य सभा का वायदा करा है।” साभार जनसत्ता 
राजीव रंजन तिवारी (संपर्कः 8922002003)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: मयंक गांधी बोले- करप्ट हो गई आप, 35 दिन पहले पार्टी में आए शख्स को बेची राज्यसभा सीट Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in