नई दिल्ली। गुजरात और हिमाचल प्रदेश में काफी प्रखरता से लड़े गए चुनाओं के परिणाम आने में बस कुछ दिन ही बचे हैं। दोनों प्रदेशों के चुनाव परिणामों के पल-पल की खबर दर्शकों तक पहुंचाने के लिये न्यूज़18 इंडिया द्वारा मतगणना के दिन व्यापक कवरेज की पेशकश की जायेगी। यह विशेष कवरेज सुबह 6 बजे से शुरू होगी। इसमें इन दोनों राज्यों के नवीनतम रुझान, राजनीतिक दलों की ताजा स्थिति, प्रमुख नेताओं की हार-जीत और विभिन्न शहरों से लाइव कवरेज शामिल होंगे। प्रोग्रामिंग में परिणामांे पर पैनी नजर रखी जायेगी और इनके प्रभावों का विस्तार से विश्लेषण किया जायेगा।
डिप्टी मैनेजिंग एडिटर्स- किशोर अजवाणी और सुमित अवस्थी की जोड़ी न्यूज़18 इंडिया पर कवरेज का नेतृत्व करेगी। उनके साथ कई दिग्गज राजनीतिक पत्रकार जैसे कि शेष नारायण सिंह, रामकृपाल सिंह और जपन पाठक विधानसभा चुनावों के परिणामों का विस्तृत विश्लेषण करेंगे। चुनावों के कवरेज में अग्रता और विशेषज्ञता की विरासत को जारी रखते हुये चैनल के एंकर, संवाददाताओं और विशेषज्ञों की भरोसेमंद टीम द्वारा दर्शकों को इन महत्वपूर्ण चुनावों के नतीजों की बेमिसाल कवरेज उपलब्ध कराई जायेगी। न्यूज़18 इंडिया पर 18 दिसंबर 2017 को सुबह 6 बजे से दिन भर।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।