बोंगाईगाँव। आज सशस्त्र सीमा बल सेक्टर मुख्यालय , बोंगाईगाँव में नगर राजभाषा कार्यान्यवन समिति , बोंगाईगाँव से आए हिन्दी विशेषज्ञों श्री बदरी यादव, अनुसंधान अधिकारी, क्षेत्रीय कार्यान्यवन कार्यालय (पूर्वोत्तर क्षेत्र), राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, गुवाहाटी, डॉ. वी डी गौतम, सदस्य सचिव, नगर राजभाषा कार्यान्यवन समिति , बोंगाईगाँव एवं प्रोफेसर एच एस तोमर के द्वारा श्री अमित कुमार , उप-महानिरीक्षक, एस एस बी बोंगाईगाँव सेक्टर से शिष्टाचार मुलाक़ात के बाद एक हिन्दी कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें सेक्टर मुख्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों को सरकारी कार्यों में राजभाषा हिन्दी का अधिकाधिक प्रयोग करने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई । इसके साथ ही अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सरकारी कार्यों में राजभाषा हिन्दी के प्रयोग के सम्बंध में केंद्र सरकार के कार्यालयों के दायित्व के बारे में भी जानकारी दी गई।
कार्यशाला में सर्वप्रथम प्रोफेसर एच एस तोमर ने अपने व्याख्यान में एक भाषा के रूप में हिन्दी की उत्पत्ति , विकास एवं भारत गणतन्त्र की राजभाषा के रूप में हिन्दी को प्रतिष्ठापित किए जाने के बारे में कर्मियों को विस्तृत जानकारी दी। इसके बाद श्री बदरी यादव ने कर्मियों को हिन्दी की संवैधानिक स्थिति , राजभाषा अधिनियम और राजभाषा नियम और विनियमों से परिचित कराया ताकि वे राजभाषा हिन्दी के प्रति अपने कार्य दायित्वों का निर्वहन कर सकें। इसके बाद श्री वी डी गौतम ने कर्मियों को इस बात की जानकारी दी की वे किस तरह से अपने सरकारी कार्यों में हिन्दी का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग कर सकते हैं । इसके साथ ही श्री गौतम ने कर्मियों को केंद्र सरकार के कार्यालयों के राजभाषा हिन्दी के प्रयोग के बारे में उत्तरदायित्वों की भी जानकारी दी। कार्यशाला में हिन्दी विशेषज्ञों के प्रति स्वागत भाषण श्री एस एम दास , स्टाफ अफसर प्रशासन , बोंगाईगाँव सेक्टर ने किया। इसके पूर्व नगर राजभाषा कार्यान्यवन समिति , बोंगाईगाँव से आए हिन्दी विशेषज्ञों के सेक्टर मुख्यालय पहुँचने पर उनका स्वागत श्री एस एम दास स्टाफ अफसर प्रशासन एवं डॉ नागेंद्र पति त्रिपाठी , सहायक प्रचार अधिकारी ने किया।कार्यशाला में श्री एस एम दास , स्टाफ अफसर प्रशासन, श्री टी म्हार , सहायक सेनानायक( मंत्रलिक), डॉ टी एस सिंह , सहायक सेनानायक (पशु चिकित्सा), श्री घनश्याम मीणा, सहायक सेनानायक, श्री पी एस रावत , उप क्षेत्र संगठक , श्री पी एस सामल एवं डॉ नागेंद्र पति त्रिपाठी , सहायक प्रचार अधिकारी एवं सेक्टर मुख्यालय के कर्मचारी उपस्थित थे।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।