ताज़ा ख़बर

शेप साउथ एशिया 2017 समिट की हुई भोपाल में शुरुआत

भोपाल। ग्लोबल शेपर्स, भोपाल द्वारा आयोजित किये जा रहे बहुचर्चित वार्षिक साउथ एशियन समिट की जोरदार शुरुआत हुई। इस कार्यक्रम में भारत एवं साउथ एशियन देशों से लगभग 1000 प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। ग्लोबल शेपर्स वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की एक पहल है तथा यह यंग लीडर्स की एक ग्लोबल कम्युनिटी है, जिन्होंने अपने समुदाय में विशिष्ट योगदान देते हुए अपने कार्यक्षेत्र में अग्रणी रहे हैं। सिमा, एजुकेशन के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. नोएल टिएगो उद्घाटन समारोह के मुख्या अतिथि रहे। ग्लोबल शेपर्स भोपाल के फाउंडर क्यूरेटर अभिषेक मोहन गुप्ता ने कहा "इस वर्ष समिट में चतुर्थ औद्योगिक क्रांति और तकनीक से विश्व भर में नयी संभावनाएं और चुनौतियों पर चर्चा की जाएगी। समिट में तैयार होने वाले बिंदुओं से एशिया में पब्लिक व प्राइवेट सेक्टर्स में वर्तमान और भविष्य में नवाचार लाने की दिशा में सहायता मिलेगी। यह समिट डेवलपमेंट लीडर्स, बिज़नेस प्रोफेशनल्स, पब्लिक व प्राइवेट सेक्टर पार्टनर्स, सिविल सोसाइटी, डिप्लोमेट्स सहित अनेक प्रख्यात स्पीकर्स अपने विचार रखते हुए चतुर्थ औद्योगिक क्रांति और तकनीक द्वारा मानव विकास पर पड़ने वाले प्रभाव पर चर्चा करेंगे। 4 एवं 5 नवंबर को पैनल डिसकशंस की श्रंखला के साथ मैजिक एंड लॉजिक और अर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी विशिष्ट वर्कशॉप्स का भी आयोजन होगा। शेप साउथ एशिया (SSA 2017) ग्लोबल शेपर्स कम्युनिटी का वार्षिक कार्यक्रम है जहाँ भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका , नेपाल, भूटान व अफगानिस्तान इस क्षेत्रीय साउथ एशियन प्लेटफार्म पर अपने स्थानीय विषयों पर चर्चा करने के लिए एक साथ आते हैं।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: शेप साउथ एशिया 2017 समिट की हुई भोपाल में शुरुआत Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in