ताज़ा ख़बर

महेश्वर में हुई ‘काल भैरव रहस्य’ के 20 दिन की शूटिंग

स्टार भारत की नई पेशकश ‘काल भैरव रहस्य’ को दर्शकों की तरफ से काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है. ‘काल भैरव रहस्य’ एक सोशल-थ्रिलर ड्रामा है, जो सिद्धपुर गांव की गलियों की अनसुनी कहानी बयां करती है. शो मिथ और रहस्य के इर्द-गिर्द घूमती है. हाल ही में शो की 20 दिन की शूटिंग इंदौर के नजदीक महेश्वर में हुई. इस दौरान कड़ी धूप होने के बावजूद कलाकार पूरे दिन शूटिंग करते रहे. महेश्वर में शूट सीक्वेंस के बारे में बताते हुए शो में मुख्य भूमिका निभाने वाले राहुल शर्मा ने कहा, “ हमने 20 दिनों तक महेश्वर में शूट किया. ये हम सभी के लिए बहुत अच्छा अनुभव रहा. सुंदर स्थानों पर शूटिंग के अलावा कास्ट और क्रू से रूबरू होने का ये एक शानदार अवसर था.” वे आगे कहते हैं, “जब हम शूटिंग कर रहे थे महेश्वर में मौसम गर्म था और कड़ी धूप थी. आउटडोर शूटिंग मुश्किल होता है, लेकिन हमने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया. हम सभी ऊर्जा से भरे हुए थे.” यह सुनकर कि कलाकार इस कदर किरदार में डूबे हुए थे, हमें यकीन है कि उनकी कड़ी मेहनत स्क्रीन पर दिखेगी. शो में राहुल शर्मा (राहुल), छवि पांडे(नम्रता) सरगुन कौर (गौरी), इकबाल खान (इंद्र), माधवी गोगट (कलावती ), सोमेश अग्रवाल (वैद), श्याम मशलकर (मनोज) की मुख्य भूमिकाओं में हैं. देखिए ‘काल भैरव रहस्य’ सोमवार से शुक्रवार शाम 7:00 बजे स्टार भारत पर.
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: महेश्वर में हुई ‘काल भैरव रहस्य’ के 20 दिन की शूटिंग Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in