मुंबई। पिछले दो सीजन की सफलता के बाद युवाओं का आईकोनिक ब्रांड, एमटीवी अपने सबसे लोकप्रिय षो इंडियाज़ नेक्स्ट टाप माडल के तीसरे सीज़न के साथ वापस आ गया है। देश की उभरती हुई माडल्स को एक मंच देने वाला, फैशन की कड़ी प्रतिस्पर्धा वाला यह रियल्टी शो नए चेहरों को दिखाएगा, जो उद्योग में सर्वश्रेश्ठ लोगों से मेंटर होकर अगली टाप माडल बनना चाहते हैं। अमेरिकाज़ नेक्स्ट टाप माडल का आधिकारिक प्रतिरूप, इंडियाज़ नेक्स्ट टाप माडल बुलडाग एंटरटेनमेंट द्वारा लाईसेंस्ड व निर्मित है। यह एमटीवी पर हर षनिवार शाम 7ः00 बजे प्रसारित होगा। अपने पहले दो सीज़न में रनवे पर अपना जलवा बिखेरती महत्वाकांक्षी माडल्स की यात्रा दिखाने के बाद अब तीसरा सीज़न पहले से ज्यादा कठिन हो गया है और इसमें अंतरराष्ट्रीय स्तरों के अनुरूप टास्क एवं चैलेंजेस रखे गए हैं। ‘फैशन गेट्स टफ’ की थीम के साथ यह सीज़न न केवल कई युवा लड़कियों की ज़िंदगी बदल देगा, बल्कि उन्हें दुनिया जीतने का आत्मविश्वास भी प्रदान करेगा। शो के केंद्र में इसकी होस्ट व जज होंगी, फैशन दिवा, माडल एवं अभिनेत्री, मलाईका अरोड़ा, फिटनेस गुरु एवं अभिनेता मिलिंद सोमन तथा बालिवुड के चहेते फोटोग्राफर दाबू रत्नानी। इस सीज़न के लिए को-जज होंगे तथा स्टाईल आईकन अनुषा दांडेकर एवं ग्रूमिंग एक्सपर्ट नीरज गाबा मेंटर्स की भूमिका निभाते हुए युवा और महत्वाकांक्षी माडलों को इंडियाज़ नेक्स्ट टाप माडल बनने का सपना पूरा करने में मदद करेंगे।
इंडियाज़ नेक्स्ट टाप माडल में जज की भूमिका पहली बार निभाने वाले, माडल एवं बालिवुड फैशन दिवा, मलाईका अरोड़ा ने कहा, ‘‘फैशन का उद्देश्य स्वतंत्र भावना और बिना किसी संकोच के अपनी अभिव्यक्ति करना है। एक सुपरमाडल लेटेस्ट और सबसे अजीबोगरीब ट्रेंड्स अपनाती है और उन्हें पूरे आत्मविश्वास के साथ दिवा की भांति पहनती है। इंडियाज़ नेक्स्ट टाप माडल के तीसरे सीज़न में प्रेज़ेंटर के रूप में मैं उम्मीद करती हूं कि लड़कियां सभी सीमाओं से आगे बढ़कर वो सब करेंगी, जो उन्हें अगली सुपरमाडल बनने के लिए करने की जरूरत है। शो में हर बीतते दिन के साथ प्रतियोगियों के लिए फैषन पहले से ज्यादा कठिन होता जाएगा। मैं देखूंगी कि लड़कियों कितनी सुगमता के साथ अपनी अभिव्यक्ति करती हूं।’’ इंडियाज़ नेक्स्ट टाप माडल में पहली बार को-जज की भूमिका में आए, माडल, अभिनेता और फिटनेस प्रेमी, मिलिंद सोमन ने कहा, ‘‘भारतीय माडलिंग उद्योग अपनी शुरूआत से ही काफी तेजी से बढ़ा है। मुझे यह देखकर खुशी होती है कि हम अंतरराष्ट्रीय माडलिंग उद्योग से किसी मायने में कम नहीं हैं। हमारे कई माडलों व सुपरमाडलों ने अंतरराष्ट्रीय रनवे पर अपनी पहचान बनाई है। इंडियाज़ नेक्स्ट टाप माडल में हम ऐसा चेहरा तलाश रहे हैं जो व्यक्तित्व व आत्मविश्वास का श्रेष्ठ संगम हो। वो स्वतंत्रता के साथ अपनी अभिव्यक्ति कर सके और फैशन की मुश्किल दुनिया में मुस्कुराते हुए आगे बढ़ता चला जाए।’’
अग्रणी फोटोग्राफर और इंडियाज़ नेक्स्ट टाप माडल के को-जज, दाबू रत्नानी ने कहा, ‘‘मुझसे कई लोगों ने पूछा है कि असली सुंदरता कैसी दिखती है। यह एक विषयात्मक और जटिल प्रश्न है और फोटोग्राफर के रूप में मुझे लगता है कि आपको सहज से सहज चीजों में खूबसूरती मिल सकती है। इंडियाज़ नेक्स्ट टाप माडल के तीसरे सीज़न में प्रतियोगियों को मेंटर करने के लिए उत्साहित स्टाईल आईकन अनुषा दांडेकर ने कहा, ‘‘इंडियाज़ नेक्स्ट टाप माडल की तीसरा सीज़न काफी आकर्षक होने वाला है। हर बारीकी पर अपनी नज़र के लिए मशहूर श्री गाबा ने कहा, ‘‘माडल के लिए बहुत जरूरी है कि वो अपनी पहचान बनाए रखे। न केवल माडल बल्कि जो कोई भी खुद को सर्वश्रेष्ठ रूप में प्रदर्शित करना चाहता है, उनके लिए अद्वितीय बनना और अपने मौलिक स्वरूप में रहना जरूरी है।’’ अपने लेटेस्ट सीज़न में देश की टाप माडल के लिए जबरदस्त हंट बनने के अलावा इंडियाज़ नेक्स्ट टाप माडल स्पान्सर्स के लिए भी एक आकर्षक विकल्प होगा। तो तैयार हो जाईये जबरदस्त एक्शन देखने के लिए क्योंकि इंडियाज़ नेक्स्ट टाप माडल के तीसरे सीज़न में फैशन हो रहा है, और ज्यादा मुष्किल। देखिए केवल एमटीवी पर हर शनिवार शाम 7 बजे!
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।