गोरखपुर। गोरखपुर जनपद के कौड़िया बिकास खण्ड अंतर्गत ग्राम जिंदापुर निवासी लायंस क्लब के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एवं विश्वस्तरीय धराधाम परिवार के निदेशक सूर्यप्रकाश पाण्डेय के सुपुत्र ज्ञान प्रकाश पाण्डेय ने बैंकाक में हो रहे मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में विजय प्राप्त कर देश का नाम रोशन किया है। ज्ञान प्रकाश पाण्डेय के बाबा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे। उन्होंने इलाके से पांच बार विधानसभा चुनाव भी जीता और क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया।
उनके पिता सूर्यप्रकाश पाण्डेय एवम माता गीता पाण्डेय सामाजिक कायकर्ता हैं, जो लोगों के सेवा में तल्लीन रहते हैं। ज्ञान प्रकाश के प्रतियोगिता जीतने पर उनके गांव व आसपास के क्षेत्रों में हर्ष का माहौल है। ज्ञान प्रकाश की बैंकाक में इस उपलब्धि पर धराधाम परिवार के लोगों ने अपने भस्मा स्थित कार्यालय पर खुशी का इज़हार किया गया। इस मौके पर धरा धाम प्रमुख सौरभ पाण्डेय, रत्नाकर त्रिपाठी, सोमनाथ पाण्डेय, कृपाशंकर राय, विजय नारायण शुक्ला, डा. एहसान अहमद, मनोज यादव, डा. रत्नेश कुमार पाण्डेय, समीर पाण्डेय, गुरु, नीरज बाबा आदि ने ज्ञान प्रकाश पाण्डेय को शुभकामनाएं दीं।
प्रस्तुतिः सौरभ पाण्डेय
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।