बोंगाईगांव। सशस्त्र सीमा बल सेक्टर हेडक्वार्टर बोंगाईगाँव द्वारा भारत-भूटान सीमा के बेरोजगार युवाओं के लिए आर्य इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड इन्फोर्मेशन टेक्नोलोजी, बोंगाईगाँव संस्थान में प्रायोजित पच्चीस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आज प्रारम्भ हो गया। इस पच्चीस दिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम का उद्घाटन अमित कुमार, उप महानिरीक्षक, एसएसबी बोंगाईगाँव ने सेक्टर मुख्यालय में आयोजित एक समारोह में दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में अमित कुमार ने कहा की एस एस बी सीमांत क्षेत्र के समग्र विकास की भारत सरकार की आकांक्षाओं के अनुरूप लगातार सीमांत वासियों के समग्र कल्याण के लिए विविध प्रकार के कार्यक्रमों एवं योजनाओं का क्रियान्यवन करता आ रहा है। मोबाईल रेपेयरिंग कार्यक्रम भी सीमांत वासियों के कल्याण के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों का एक हिस्सा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने वाले युवा भविष्य में मोबाईल रीपेयरिंग का पेशा अपना कर स्वयं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बना सकते हैं।
इस पच्चीस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में सेक्टर की 6ठी वाहिनी, रानीगुली, 15वीं वाहिनी, काजलगाँव, 31वीं वाहिनी, गोसाईगाँव और 64वीं वाहिनी,आदाबारी के कार्यक्षेत्र से चार-चार युवा आए हैं। बोंगाईगाँव एरिया और कोकराझार एरिया के कार्यक्षेत्र से एक-एक युवा प्रशिक्षण में भाग ले रहे हैं। प्रशिक्षण में जिलावार दृष्टि से सात युवा असम राज्य के चिरांग जिला और ग्यारह युवा कोकराझार जिला के हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम आज 09 अक्तूबर, 2017 से प्रारम्भ होकर आगामी 02 नवंबर 2017 के दिन संपन्न होगा। 02 नवंबर, 2017 के दिन प्रशिक्षण का समापन समारोह आयोजित किया जाएगा जिसमे प्रशिक्षणार्थी युवाओं को प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम मे युवाओं के प्रशिक्षण के साथ साथ रहने एवं खाने का पूरा खर्च एस एस बी वहन कर रहा रहा है।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।