ताज़ा ख़बर

राहुल गांधी पीएम बने तो 18 प्रतिशत से ज्यादा जीएसटी नहीं : राज बब्बर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा है कि राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने पर वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) की पुन: समीक्षा होगी और 18 प्रतिशत से अधिक जीएसटी नहीं लगेगा. उत्तर प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर आयोजित इन्दिरा गांधी जन्म शताब्दी समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने पार्टी कार्यकताओं से कहा कि वह अपनी ताकत पहचानंज और गुमराह करने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं से मुकाबले को तैयार हों. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की कुर्बानियों की याद दिलाते हुए दावा किया कि श्री गांधी के प्रधानमंत्री बनने पर जीएसटी की पुन: समीक्षा होगी. समीक्षा में युवकों, छोटे व्यापारियों और किसानों के हितों का ध्यान रखा जायेगा. किसी भी कीमत पर 18 प्रतिशत से अधिक जीएसटी नहीं होगा. पार्टी के अंदर गुटबाजी की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इन्दिरा गांधी, राजीव गांधी और सोनिया गांधी के संकल्पों को आत्मसात करें. पार्टी कार्यकत्र्ता सिर्फ लफजों की पार्टी भाजपा को जमींदोज करने की सोचें ताकि देश को सही दिशा में लाया जा सके. उन्होंने कहा कि भाजपा और संघ युवकों को राष्ट्रवाद के नाम का जहर पिलाकर गुमराह कर रही है. पार्टी के लोगों को चाहिए कि राष्ट्रवाद का जहर पिलाने वालों को बेनकाब करें. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बेटी बचाओ नारे का जिक्र करते हुए बब्बर ने कहा कि भाजपा सरकार बेटी बचाने की आड़ में एक बेटे का विकास कर रही है. श्री गांधी के प्रधानमंत्री बनने पर मोदी सरकार के काले चिट्ठे खोले जाएंगे. इस अवसर पर कांग्रेस महासचिव संजय सिंह ने आरोप लगते हुए कहा कि राहुल गांधी अमेठी में 16000 करोड़ की योजनायें लाए थे. इन योजनाओं को मोदी-योगी सरकार ने या तो बंद कर दिया है या अन्य ले गए हैं. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के साढ़े तीन साल में 11 अरब रुपये प्रचार में खर्च किए गये हैं. राहुल सरकार आने पर एक-एक पैसे का हिसाब लेगी. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी ने टीवी, मोबाइल, सोशल मीडिया जैसे तमाम इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम देश को दिए और नरेंद्र मोदी इन्हीं के सहारे प्रधानमंत्री बन गए. देश में लफ्फाजी के सहारे श्री मोदी सरकार चला रहे हैं. दो करोड़ नौजवानों को रोजगार देने का उन्होंने वादा किया था लेकिन बेरोगार सड़कों पर रोजगार की तलाश में भटक रहा है. सिंह ने कहा कि आतंकवाद खत्म करने का दावा किया गया था. आतंकवाद तो खत्म नहीं हुआ सेना के जवान जरुर मर रहे हैं. उन्होंने पार्टी जनों को आगाह किया के वे गुटबाजी को त्यागें और आपस में लामबंद हों और राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए एकजुट होकर संघर्ष का रास्ता अपनाते हुए भाजपा को बेनकाब करें. इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने भी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वह नरेंद्र मोदी के जुमलों से बचें और लोगों को भी बचाएं.
राजीव रंजन तिवारी (संपर्कः 8922002003)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: राहुल गांधी पीएम बने तो 18 प्रतिशत से ज्यादा जीएसटी नहीं : राज बब्बर Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in