ताज़ा ख़बर

बोले राहुल गांधी- मोदीजी ने जिस पागलखाने में विकास को भेजा है, वहां से हम वापस लाएंगे

कहा, नरेन्द्र मोदी जी ने आदिवासियों और गरीबों से इतना झूठ बोला कि विकास पागल हो गया 
अहमदाबाद। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में नवसृजन यात्रा कर रहे हैं। इस दौरान राहुल गांधी राज्य की भाजपा सरकार, केंद्र सरकार, पीएम मोदी और अमित शाह पर लगातार निशाने साध रहे हैं। बुधवार को अपनी यात्रा के तीसरे दिन उन्होंने छोटा उदयपुर जिले में छात्रों को संबोधित करते हुए शिक्षा के लिए उचित फंड मुहैया नहीं कराने पर राज्य सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार छात्रों का भविष्य सुरक्षित नहीं करना चाहती। राहुल ने कहा, ‘गुजरात में जो भी गलत हो रहा है, उसे बदलने के लिए कांग्रेस आ रही है।’ राहुल गांधी ने विकास को लेकर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा, ‘मोदीजी ने आदिवासियों और गरीबों से इतना झूठ बोला कि विकास पागल हो गया। मोदीजी ने विकास को जिस पागलखाने में भेजा है, उसे कांग्रेस वापस लेकर आएगी। आपकी नई सरकार ‘पीएम की मन की बात’ की नहीं होगी, अगली सरकार ‘आपके मन की बात’ की होगी। कांग्रेस ने गुजरात को मनरेगा के लिए 35 हजार करोड़ रुपए दिए थे। इन्होंने उसे नैनो प्लांट पर खर्च कर दिया। क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं कि 35 हजार करोड़ रुपए के मनरेगा फंड से कितने लोगों को रोजगार मिलता।‘ तेल की कीमतों को लेकर भी राहुल गांधी पीएम मोदी सरकार को घेरते हुए नजर आए। उन्होंने कहा, ‘जब वैश्विक स्तर पर तेल के दाम नीचे गिर रहे हैं, तब भारत में तेल की कीमतें आसमान छू रही हैं। और वे इसे विकास कहते हैं।’ साथ ही उन्होंने कहा, ‘ मेरे पास उन वादों की लिस्ट है, जो मोदीजी ने आदिवासियों से किए थे। क्या उन्होंने पांच लाख नौकरियां दी? क्या उन्होंने घर दिए? नहीं।’ राहुल गांधी ने अमित शाह पर भी निशाना साधा, ‘मुझे अभी भी नहीं समझ में आया कि शाह के बेटे जय शाह की फायदे में चल रही कंपनी को उसे नोटबंदी से पहले अचानक बंद क्यों कर दिया जाता है। मोदीजी और अमित शाह के अच्छे दिन साल 2014 में आए थे और अब कांग्रेस गुजरात में अच्छे दिन लेकर आएगी।’ नोटबंदी पर राहुल गांधी ने बोला कि पीएम मोदी को इसे लागू करने से पहले इस बारे में किसानों और दुकानदारों से चर्चा करनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘क्या मोदी जी ने इस बारे में किसानों, दुकानदारों और मनरेगा वर्कर्स से बात की, जिन्हें सबसे ज्यादा कैश की जरूरत होती है।’ उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी ने नोटबंदी करके उन लोगों की मदद की है, जिनके पास कालाधन था। उन्होंने कहा, ‘मोदीजी ने आम लोगों को बैंक की लाइनों में खड़ा कर दिया और उन लोगों की मदद की, जिन्होंने इस दौरान कालेधन को सफेद धन में बदल लिया।’ साभार जनसत्ता
राजीव रंजन तिवारी (संपर्कः 8922002003)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: बोले राहुल गांधी- मोदीजी ने जिस पागलखाने में विकास को भेजा है, वहां से हम वापस लाएंगे Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in