ताज़ा ख़बर

जयपुर के युवा डिजाइनरों ने इंडिया रनवे वीक सीजन 9 में रैम्प पर किया शानदार प्रदर्शन

हाल ही में डीएलएफ प्लेस साकेत, नई दिल्ली में इंडिया रनवे वीक सीजन आरंभ हुआ। इंडिया सीजन रनवे वीक के प्रत्येक सीजन में पूरे भारत के डिजाइनरों को पेश किया जाता है ओर इस बार भी अपने 9 वें संस्करण में इसने इंदौर, मुंबई, नई दिल्ली, अहमदाबाद, कोलकाता, हैदराबाद और पंजाब के डिजानरों को पेश किया। हमारे पास अपर्णा और श्रृति द्वारा प्रस्तुत गजल मिश्रा तथा अपाश जैसे जयपुर के कुछ अत्यधिक युवा और सृजनात्मक मस्तिष्क हैं। इंडिया रनवे वीक डब्ल्यू/एफ2017 का दूसरा दिन जयपुर के आश्चर्यकारी डिजाइनर अपर्णा श्रुति के अपाश के साथ आरंभ किया गया जिसमें दोनो के रैम्प पर चलने के दौरान गायक अंकित तिवारी ने अपनी आवाज से सभी को सम्मोहित कर दिया। अपाश संस्कृति और विरासत की भूमि से आया एक ब्राण्ड है। यह ब्राण्ड केसरिया विषय के साथ आया है जो स्पष्ट रूप से राजस्थान राज्य की विरासत तथा राजसी गौरव को वर्णित करता है। इस राउण्ड मे गोटा-पट््टी, पिट्टेन तथा जरदोरी के सुंदर हस्तनिर्मित काम के साथ कई रंग रैम्प पर बिखरे। केसरिया थीम ने महिलाओं को आधुनिक होते हुए भी परम्परागत तथा केसरिया के शानदार शेडस के साथ अपनी जड से जुडे हुए प्रदर्शन करने का गौरव प्रदान किया । निश्चित ही इससे रैम्प पर बहुत सारे नाटकीय क्षण दिखाई दिए। ब्यूटी क्वीन लोपा मुद्रा राउत ने गजल मिश्रा के लिए इंडिया रनवे वीक डब्ल्यू/एफ2017 में अपना जादू बिखेरा । इंडिया रनवे विंटर फेस्टिव 2017 के लिए गजल मिश्रा का कलेक्शन जीवन, रंगों और लालित्य से परिपूर्ण था। इसमें ढेर सारे रंग प्रयुक्त किए गए फिर भी डिजाइनों को परिष्कृत ही रखा गया था।
राजीव रंजन तिवारी (संपर्कः 8922002003)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: जयपुर के युवा डिजाइनरों ने इंडिया रनवे वीक सीजन 9 में रैम्प पर किया शानदार प्रदर्शन Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in