ताज़ा ख़बर

पटना में बोले मोदी, देश की बेस्ट 10 प्राइवेट, 10 गवर्नमेंट यूनिवर्सिटी को देंगे 10 हजार करोड़

यह भी पढ़ेंः अशोक चौधरी से बोले नीतीश कुमार, कहीं कांग्रेस आपको पार्टी से बाहर न कर दे, मोदी के बिहार दौरे पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कसा तंज, बिहार के लोगों को फिर मूर्ख बना रहे मोदीः लालू   
पटना। नरेंद्र मोदी एक दिन के दौरे पर शनिवार को पटना पहुंचे। इस मौके पर मोदी ने देशभर की 20 बेस्ट यूनिवर्सिटी के लिए 5 साल में 10 हजार करोड़ रुपए के पैकेज का एलान किया। उन्होंने कहा कि इसमें 10 यूनिवर्सिटी गवर्नमेंट तो 10 प्राइवेट होंगी। बता दें कि 26 जुलाई को नीतीश कुमार ने कांग्रेस और आरजेडी का साथ छोड़कर बीजेपी के साथ सरकार बनाई थी। सरकार बनाने के 80 दिन बाद ये पहला मौका था जब मोदी और नीतीश ने मंच शेयर किया। मोदी ने कहा, "इस धरती को नमन करता हूं। आज देश जहां भी है, वहां तक उसे पहुंचाने में इस यूनिवर्सिटी का बहुत बड़ा योगदान है। चीन में कहावत है- अगर आप सालभर का सोचते हैं तो अनाज बोइए। 10-20 साल का सोचते हैं तो फल का पेड़ लगाइए। अगर पीढ़ियों का सोचते हैं तो मनुष्य को बोइए। पटना यूनिवर्सिटी की जो बीज 100 साल पहले बोया गया, कई पीढ़ियां पढ़कर निकलीं और देश को भी आगे ले गईं। शायद ही कोई ऐसा राज्य होगा जहां सिविल सेवा में टॉप करने वालों में पटना यूनिवर्सिटी का स्टूडेंट हो।" उन्होंने कहा कि नीतीश जी की जो बिहार को लेकर प्रतिबद्धता है, उसमें 2022 को लेकर संकल्प लेकर आगे बढ़ना है। जितनी पुरानी गंगाधारा है, बिहार में उतनी ही पुरानी ज्ञान की विरासत है। हिंदुस्तान में जब भी चर्चा आती है, नालंदा-विक्रमशिला को कौन भूल सकता है।" मोदी ने कहा, "पहले हम स्कूल-कॉलेज में सीखने के लिए जाते थे, अब वो युग खत्म हो चुका है। अब सोचने का दायरा बदला है, अब हमारी यूनिवर्सिटीज के लिए ये चुनौती है कि पुराना जो सीखकर आया है कि उसे कैसे भुलाएं।" मोदी के मुताबिक "वही देश आगे बढ़ते हैं जो इनोवेशन को प्राथमिकता देते हैं। सिर्फ कॉस्मेटिक चेंज को संशोधन नहीं माना जाता। हमें भविष्य को राह दिखाने के लिए काम करना होगा।" पीएम मोदी ने कहा, "देश को अलग राह पर ले जाना है तो इनोवेशन को जितना बल मिलेगा हम उतना आगे खड़े रहेंगे। पहले दुनिया यही सोचती है हम सांप-सपेरों, कालाजादू वाला देश हैं। बाद में लोगों को अपनी सोच बदलनी पड़ी।" कहा कि एक बार ताइवान में मुझसे किसी ने पूछा कि क्या हिंदुस्तान अभी भी सांप-सपेरे, जादू-टोने वाला है। मैंने कहा कि मुझे देखकर क्या लगता है? पहले की पीढ़ी सांप से खेला करती थी, आज की पीढ़ी माउस से खेलती है। मोदी ने कहा, "मेरा हिंदुस्तान जवान है, हिंदुस्तान के सपने भी जवान हैं। वो देश अपने सपनों को क्यों पूरा नहीं कर सकता?" उन्होंने कहा देश में कई साल से चर्चा चल रही थी कि आईआईएम आजाद रहे या उस पर सरकार का कंट्रोल रहे। आईआईएम को हमने आजादी दे दी। अब आईआईएम रिफॉर्म के अंदर एक बात जोड़ी गई है कि उसे चलाने में एल्युमिनाई को जोड़ा गया है। हमारे यहां ये परंपरा काफी कम है। एल्युमिनाई एक बड़ी ताकत होती है। मैं उस परंपरा को आगे ले जाने के लिए निमंत्रण देने आया हूं।" पीएम ने आगे कहा, "विश्व की टॉप 500 यूनिवर्सिटी में भारत का कहीं नामोनिशान नहीं हैं। जहां, नालंदा, तक्षशिला, विक्रमशिला और वल्लभी दुनिया को आकर्षित करती थीं, आज ऐसा नहीं है। इस स्थिति को बदलना होगा। इसके लिए संकल्प और सिद्धी भी तो हमारी होना चाहिए।" पीएम ने कहा कि हम योजना लाए हैं कि देश की 10 प्राइवेट और 10 पब्लिक यूनिवर्सिटीज को वर्ल्ड क्लास बनाने के लिए सारे बंधनों से मुक्ति दी जाएगी। प्रतिस्पर्धा के जरिए उनके इतिहास-परफॉर्मेंस को देखा जाएगा। उनको अपनी दिशा में आगे बढ़ने दिया जाएगा। 5 साल में उन्हें 10 हजार करोड़ रुपए दिए जाएंगे। पटना यूनिवर्सिटी को पीछे नहीं रहना चाहिए। दुनिया में पटना यूनिवर्सिटी की ताकत दिखनी चाहिए। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, "पीएम में मुझसे म्यूजियम देखने की इच्छा जताई। ये हमारा सौभाग्य है।" बुद्ध को यहीं बिहार की धरती पर ज्ञान मिला, महावीर का जन्म यहीं हुआ, ज्ञान भी उन्हें यहीं मिला। चाणक्य ने भी यहीं अर्थशास्त्र की रचना की। कार्यक्रम में राज्यपाल सत्यपाल मलिक, डिप्टी सीएम सुशील मोदी, उपेन्द्र कुशवाहा, रामविलास पासवान आदि मौजूद रहे। साभार भास्कर  
अशोक चौधरी से बोले नीतीश, कहीं कांग्रेस आपको बाहर न कर दे 
पटना विश्वनविद्यालय के शताब्दी समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिहार के मुख्यलमंत्री नीतीश कुमार के साथ कई मंत्री और पूर्व छात्र मौजूद रहे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब मंच से भाषण दे रहे थे , तो उन्होंने पूर्व शिक्षा मंत्री और कांग्रेस के नेता अशोक चौधरी को दर्शक दीर्घा में बैठे देखा. उन्होंने तपाक से कहा कि आप भी यहां आए हैं, मुझे डर है कि कहीं आपको यहां देखकर आपकी पार्टी आपको निकाल न दे. नीतीश कुमार मंच से बिहार के गौरवशाली इतिहास को बता रहे थे. इस बीच अचानक उनकी नजर दर्शक दीर्घा में बैठे बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्यदक्ष अशोक चौधरी पर पड़ी. उनपर नजर पड़ते ही सीएम ने कहा, 'पूर्व शिक्षा मंत्री तो सब जानते हैं. अशोक जी यहां आए हैं. कोई यहां देख इन्हें कहीं पार्टी से न निकाल दे. गौरतलब है कि कांग्रेस नेता और महागठबंधन सरकार में शिक्षा मंत्री रहे अशोक चौधरी भी पटना यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र रहे हैं. अशोक चौधरी को आने के लिए यूनिवर्सिटी से बाकायदा इनविटेशन भी मिला था. अशोक चौधरी ने कहा कि पटना यूनिवर्सिटी के 100 साल पूरे हुए हैं. यह ऐतिहासिक पल है. इस मौके पर यहां आकर पुरानी यादें ताजा हो गईं. महागठबंधन में अशोक चौधरी और नीतीश कुमार की अच्छीक बनती थी. नीतीश जब महागठबंधन छोड़कर बीजेपी के साथ चले गए तो यह चर्चा शुरू हो गई थी कि अशोक पार्टी तोड़ देंगे और अपने समर्थक विधायकों के साथ जेडीयू में शामिल हो जाएंगे. अशोक चौधरी पार्टी तोड़ने की बात से इनकार करते रहे, लेकिन पार्टी ने उनपर यकीन नहीं किया. लिहाजा उन्हें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटा दिया गया है. साभार आजतक
मोदी के दौरे पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कसा तंज 
आदरणीय प्रधानमंत्री जी, पटना विश्वविद्यालय के 100 साल पूरे होने पर मुख्य अतिथि के तौर पर मैं आपका स्वागत करता हूं. हालांकि मुझे भी निमंत्रण मिला है लेकिन बहुत देर से. इसके बावजूद मोहब्बत करने वाले कम ना होंगे, तेरी महफिल में लेकिन हम ना होंगे. कभी देश की सबसे बेहतरीन विश्वविद्यालय के पूरे होने पर शुभकामनाएँ. ये विश्वविद्यालय अपने बुरे दौर से गुजर रहा है. आज खस्ता हाल, सुविधाएं, फंड की कमी से शिक्षा का स्तर नीचे चला गया है.
बिहार के लोगों को फिर मूर्ख बना रहे मोदीः लालू 
राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद ने प्रधानमंत्री पर एक बार फिर बिहार के लोगों को मूर्ख बनाने का आरोप लगाया है। दिल्ली से पटना लौटने पर पत्रकारों से बात करते हुए लालू ने कहा कि मोदी बिहार के लोगों को मूर्ख बना कर चले गए। देश के तमाम विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति ये कर नहीं पा रहे हैं और दस अंतरराष्ट्रीय स्तर के विश्वविद्यालय बनाने की बात कर रहे हैं। लालू ने कहा कि सब जुमला है। बाढ़ राहत के लिए जो पांच सौ करोड़ दिया था, वो आया अब तक। नीतीश को शर्म आनी चाहिए। नीतीश और मोदी दोनों ने बिहार के छात्रों के साथ धोखा किया है। सभी विश्वविद्यालयों की स्थिति खराब है, कहीं शिक्षक नहीं हैं। समारोह में शामिल नहीं होने के सवाल पर लालू ने कहा कि उन्हें न्योता नहीं मिला था और अगर मिलता भी तो वो मोदी के बगल में बैठने नहीं जाते। साभार अमर उजाला
राजीव रंजन तिवारी (संपर्कः 8922002003)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: पटना में बोले मोदी, देश की बेस्ट 10 प्राइवेट, 10 गवर्नमेंट यूनिवर्सिटी को देंगे 10 हजार करोड़ Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in