वरुण धवन की फिल्म 'जुड़वा 2' ने उम्मीदों पर खरा उतरते हुए रिकॉर्ड कमाई की है। दशहरा के एक दिन पहले रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड धुआं करते हुए जबरदस्त कमाई की है। लंबे समय से इंतजार कर रहे फैंस ने इस फिल्म का बढ़िया रिस्पॉन्स दिया है, ये बयां कर रहे है बॉक्स ऑफिस के आंकड़े। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 15.55 करोड़ रुपए की कमाई की है। इसी के साथ ये फिल्म वरुण, जैकलीन और तापसी की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
आपको बता दें कि इस फिल्म ने टॉप 5 ऑपनर में अपनी जगह बना ली है। पहले दिन की जबरदस्त कमाई करने वाली टॉप 5 फिल्मों में 'बाहुबली' (41 करोड़ रु), सलमान खान की 'ट्यूब्लाइट' (21.15 करोड़ रु), शाहरुख खान की 'रईस' (20.55 करोड़ रु), वरुण धवन की 'जुड़वा 2' (15.55 करोड़ रु) और फिर शहारुख खान की 'जब हैरी मेट सेजल' (15.25 करोड़ रु) शुमार हैं। फिल्म को क्रिटिक्स से भी काफी बढ़िया रिस्पॉन्स मिला है। इसमें वरुण धवन के साथ जैकलीन और तापसी पन्नू नजर आई हैं। फिल्म मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म वीकेंड पर इससे भी बढ़िया प्रदर्शन करेगी। इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग के जरिए भी जहबरदस्त कमाई की है। इस फिल्म में चर्चित अभिनेता राजपाल यादव को देखने की ललक भी लोगों की पूरी हो गई है। राजपाल की बेहद खास व अनूठी एक्टिंग ने बिल्कुल मजा बांध दिया है। फिल्म की सफलता के बाद वरुण धवन का करियर अब और भी ज्यादा रफ्तार पकड़ सकता है। आपको बता दें कि ये फिल्म पहले आई सलमान खान की फिल्म 'जुड़वा' का सीक्वल है। इसके साथ ही इस फिल्म में सलमान खान की कैमियो रखा गया है। साभार अमर उजाला
राजीव रंजन तिवारी (संपर्कः 8922002003)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।