ताज़ा ख़बर

अशोक लेलैंड ने लॉन्च किया ‘दोस्त़+’

275 टन जीवीडब्लू के साथ पेश किया गया ‘दोस्त़+छोटे व्यावसायिक वाहनों के ऊपरी वर्ग की जरूरतों की पूर्ति करेगा 
इंदौर। हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी और भारत में सबसे बड़े व्यावसायिक वाहन निर्माताओं में एक अशोक लेलैंड ने आज इन्दौर में ‘दोस्त़’ को लॉन्च किया। ‘दोस्त़+’ एक नया हल्का व्यावसायिक वाहन (एलसीवी है। व्यावसायिक रूप से सफल ‘दोस्त़+’ के लॉन्च के साथ अशोक लेलैंड ने हल्के व्यावसायिक वाहन के क्षेत्र में प्रवेश किया था। ‘दोस्त़+’ की पेशकश कर अशोक लेलैंड ने दोस्त ब्रांड को और सुदृढ़ किया है। ‘दोस्त़+’ 2 टन 3.5 टन सकल वाहन वजन (जीवीडब्ल्यू वर्ग में छोटे व्यावसायिक वाहन (एससीवी के ऊपरी वर्ग की जरूरतों को पूरा करेगा। इसकी भार ढोने की क्षमता 1.475 टन है। ‘दोस्त़+’ पावर स्टीयरिंग वर्जन की कीमत 5,62,287 रुपये से शुरू होती है। यह कीमतें एक्स 1 शोरूम इन्दौर की हैं। ‘दोस्त़+’ और दोस्त एक साथ अस्तित्व में रहेंगे और एलसीवी वर्ग में बड़ी जरूरतों की पूर्ति करने में अशोक लेलैंड की मदद करेंगे। एलसीवी वर्ग आर्थिक उछाल, हब एवं स्पोएक परिवहन मॉडल पर केंद्रण जीएसटी क्रियान्वडयन और संगठित खुदरा ईकॉमर्स एवं संबंधित उद्योगों में विकास के साथ वृद्धि के लिए तैयार है। इस लॉन्च के अवसर पर अशोक लेलैंड लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री विनोद के दासारी ने कहा ‘हमारे उत्पाद परिवारमें दोस्त़ के आने से, एलसीवी कारोबार हमारे लिए एक महत्वपूर्ण बदलाव लाने को तैयार है। हम ‘आपकी जीत हमारी जीत के अपने वादे को लगातार पूरा करते आए हैं। दोस्त ब्रांड हमारे इस वादे का आदर्श उदाहरण है और बढ़ती बाजार हिस्सेदारी के साथ अपने वर्ग में इसने अपनी पहचान पहले से ही बना रखी है। अशोक लेलैंड के प्रेसिडेंट-लाइट कॉमर्शियल व्हीकल्स श्री नितिन सेठ ने लॉन्च के मौके पर कहा बाजार में आज 1.7 लाख दोस्त पहले से ही सेवायें प्रदान कर रहे हैं। ऐसे में यह ब्रांड अशोक लेलैंड के लिए पहले से ही सफल है। दोस्त़ के आने से हम एलसीवी के ऊपरी वर्ग में इस ब्रांड के भरोसे और विश्वसनीयता को बढ़ा रहे हैं। दोस्त़ अपने ज्यादा माइलेज, बेहतरीन पिक अप 18 प्रतिशत अधिक भार क्षमता 7 प्रतिशत ज्यादा स्टोरेज स्पेस और 15 इंच बड़े टायर के साथ प्रत्येक यात्रा को अधिक मूल्यवान बनाता है और ज्यादा कमाई को पक्का करता है। ‘दोस्त़+’ के लॉन्च के साथ हम अपने एलसीवी मुहिम पर खरे उतरे हैं। हमारी मुहिम है कि भारतीय ग्राहकों को वैसे समकालीन उत्पाद दें, जो उपयोगकर्ता को बेहतरीन अनुभव प्रदान करे साथ मंस ईंधन खपत में भी किफायत बरते। इसके अलावा, ‘दोस्त़+’ पर हमने वारंटी दोगुनी कर दी है जोकि इस उत्पाद में हमारे भरोसा को परिलक्षित करता है। इन सबके साथ हमें उम्मीसद है कि हम अपने उपभोक्ताओं को खुश रखेंगे और दोस्त की तरह ही ‘दोस्त़+’ में भी कामयाबी के झंडे गाड़ेंगे। ग्राहकों के दिलों को जीतने के लिए डिजाइन और तैयार किया गया ‘दोस्त़+’ अशोक लेलैंड एलसीवी की परंपरा पर खरा उतरता है। यह प्रति किलोमीटर अधिक कमाई की पेशकश करता है। यह उन्नत 1.5 टीडीसीआर इंजन से संचालित होताहै जो 60 एचपी और 170 एनएम टॉर्क प्रदान करता है। साफ है, यह बेहतरीन पिकअप और बेहतर प्रतिवर्तन समय सुनिश्चित करता है। यह श्रेणी में सर्वोत्तकम माइलेज देता है और साथ ही इसकी भार वहन क्षमता भी शानदार है। ‘दोस्त़+’ का इस्ते्माल कई कामों में होगा और यह उन शहरी ग्राहकों को आकर्षित करेगा जिन्हें शहर की गलियां रोज नापनी होती है। साथ ही यह उपनगरीय और ग्रामीण ग्राहकों के लिए भी अच्छा है, जिन्हें कच्चे और सख्त मैदानी हिस्सों से गुजरना पड़ता है। यह ग्राहकों को लागत प्रभावी तरीके से काम करने की इजाजत देता है, इससे ‘दोस्त़+’ हर यात्रा को अधिक मूल्यवान बनाता है। इसके अलावा ‘दोस्त़+’ पहले से ही प्रमाणित दोस्त प्लेटफॉर्म से आता है और इसमें दो साल एक लाख किलोमीटर की अतिरिक्त वारंटी दी गई है। यह अपने मालिकों को पूर्ण मानसिक सुकून देता है। ‘दोस्त़+’ तीन संस्करणों में उपलब्ध है। इसमें सबसे महंगे संस्करण में एयर कंडिशनिंग पावर स्टीरिंग ड्युअलकलर बीज-ग्रे ट्रिम और एर्गोनॉमिक सीटों की सुविधा है। ग्राहकों को चुनने के लिए तीन रंग- सफेद आयरिश क्रीम और ग्री-बीज दिय गये हैं। ड्राइवर को शानदार आराम प्रदान करने के लिए इसमें केबल द्वारा परिचालित गियर शिफ्टंर है।
राजीव रंजन तिवारी (संपर्कः 8922002003)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: अशोक लेलैंड ने लॉन्च किया ‘दोस्त़+’ Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in