ताज़ा ख़बर

पटना में छठ पर्व को लेकर छात्रों-युवाओं ने चलाया स्वछता अभियान

गंगा के कालीघाट समेत कई घाटों को करेंगे स्वच्छः डॉ.रहमान 
पटना (पुनपुन यादव)। बिहार में लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन जहाँ जोर-शोर से घाटों का निरीक्षण करने और साफ़-सफाई में लगा हुआ है। इन सबके बीच छात्रों में शिक्षा का अलख जगा रहे डॉ.एम.रहमान ने कई छात्रों के साथ पटना के काली घाट के साफ-सफाई का अभियान चलाया। दरभंगा हाउस से गंगा की काली मंदिर घाट अपने आप में इतिहास का दर्शन कराती है। इस घाट पर स्थित माँ काली के दर्शन करने प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु आते हैं। इस घाट पर हर साल भाड़ी संख्या में लोग छठ के अर्ध्य देने आते हैं। सामाजिक सरोकारों से जुड़े रहने वाले अदम्य अदिति गुरुकुल के संस्थापक डॉ.रहमान ने हर संप्रदाय के छात्रों के साथ छठ घाट की सफाई करके समाज को एक बड़ा संदेश दिया है। डॉ.रहमान ने कहा कि समाज में मिलजुलकर और साथ चलकर ही हम सही नागरिक होने का कर्तव्य निभा सकते हैं। जीवन में सफल होने के लिए आपसी मेलमिलाप और सामाजिक सौहार्द अत्यंत जरूरी है। इस मौके पर डॉ.रहमान के साथ अदम्य अदिति गुरुकुल के निदेशक मुन्ना और संस्थान के सैकड़ों छात्र उपस्थित थे। छात्र पुनपुन यादव ने कहा की गुरु रहमान सर के नेतृत्व में आज इस घाट की सफाई की गई है। गंगा-यमुनी तहजीब का इससे बड़ा उदहारण कहीं नहीं मिलेगा। एक अच्छे भारत का निर्माण सामाजिक समरसता व सर्वधर्म समभाव के साथ ही किया जा सकता है। जितेन्द्र बताते हैं कि डॉ.एम.रहमान शिक्षक के रुप में जहां हर साल बड़ी संख्या में छात्रों को सफलता क़े टिप्स देते रहे हैं, वहीं अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन भी वे बखूबी करते हैं। डॉ.रहमान गरीब, अनाथ और दिव्यांग छात्रों को महज 11 रुपए में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कराते हैं।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: पटना में छठ पर्व को लेकर छात्रों-युवाओं ने चलाया स्वछता अभियान Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in