ताज़ा ख़बर

भाजपा ने कहा, मेघालय में नहीं लगेगा गोमांस पर प्रतिबंध

शिलांग। भाजपा ने कहा कि मेघालय में गोमांस पर प्रतिबंध नहीं होगा. साथ ही उसने यह आरोप भी लगाया कि कांग्रेस अगले वर्ष होने वाले चुनाव से पहले राजनीतिक लाभ हासिल करने के लिए इस मुद्दे पर लोगों को गुमराह कर रही है. 20 अक्टूबर को राज्य भाजपा के अध्यक्ष शिबुन लिंगदोह ने कहा कि केंद्र ने मेघालय में गोमांस पर प्रतिबंध नहीं लगाया है. उन्होंने यह भी कहा कि 23 मई की अधिसूचना में पशु बाजारों को नियमित किए जाने की बात है जिसमें पशु बाजारों के कामकाज और व्यापार के लिए लाए जाने वाले पशुओं के साथ व्यवहार की बात है. भाजपा प्रवक्ता जेए लिंगदोह ने बयान जारी कर कहा कि पार्टी ने स्पष्ट कर दिया है कि पूर्वोत्तर राज्यों में इसे (बीफ बैन) लागू नहीं किया जाएगा. पशुधन राज्य का मामला है. इस पर राज्यों को निर्णय करना है. उन्होंने कहा कि राज्य में गोमांस प्रतिबंध लागू नहीं होगा. उन्होंने यह भी स्पष्ट कहा कि गोमांस पर प्रतिबंध लगाना न तो अच्छी आर्थिक पहल है न ही संविधान सम्मत है. साभार द वायर हिन्दी
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: भाजपा ने कहा, मेघालय में नहीं लगेगा गोमांस पर प्रतिबंध Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in