ताज़ा ख़बर

मोदी जी ने देश की आर्थिक सेहत पर दागे हैं बारूदी गोले, अर्थव्यवस्था पहुंच गई आईसीयू में : राहुल गांधी

नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के दो बड़े फैसलों पर निशाना साधा। राहुल ने नोटबंदी को 'बड़ी आपदा' करार दिया और कहा कि जीएसटी एक 'टॉरपीडो' है, जिसने देश की अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया है। राहुल ने पार्टी महासचिवों की एक बैठक में कहा, "नोटबंदी का निर्णय एक बड़ी आपदा थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी भी देश का दर्द समझने में सक्षम नहीं हैं।" राहुल गांधी ने कहा, "मैं नहीं जानता कि वे किस बात का जश्न मनाने जा रहे हैं। आठ नवंबर हमारे लिए एक बुरा दिन है। उन्होंने आठ नवंबर को काला धन विरोधी दिवस के रूप में मनाने के सरकार के फैसले पर यह बात कही है। राहुल ने कहा, "आज हमने दो बैठकें की हैं। पहली नोटबंदी पर और दूसरी जीएसटी पर। नोटबंदी बैठक में हमने सरकार के इस फैसले से देश को हुए नुकसान और छोटे व्यवसायों के बंद होने पर चर्चा की।" उन्होंने कहा, "जीएसटी बैठक में हमने इस बात पर चर्चा की कि कैसे एक अच्छा विचार नष्ट हो गया।" उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी के बाद जीएसटी लागू कर देश को 'एक के बाद एक' दो झटके दिए। नोटबंदी पहला झटका था, जिसे देश की अर्थव्यवस्था ने झेल लिया। लेकिन दूसरे झटके जीएसटी ने अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया। कांग्रेस नेता की प्रतिक्रिया प्रधानमंत्री मोदी के बयान के एक दिन बाद आई है। मोदी ने अपने बयान में कहा था कि वह इन फैसलों के लिए कोई भी कीमत चुकाने के लिए तैयार हैं, लेकिन सरकार सुधारों को वापस नहीं लेगी। मोदी ने रविवार को कर्नाटक में कहा था, "सरकार प्रणाली में बेहतरी के लिए सुधार करेगी। हम चाहे रहें या न रहें, हम देश को बर्बाद नहीं होने देंगे।" मोदी ने कहा था, "इन बड़े सुधार कदमों को वापस नहीं लिया जाएगा।" साभार नवजीवन 
राजीव रंजन तिवारी (संपर्कः 8922002003)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: मोदी जी ने देश की आर्थिक सेहत पर दागे हैं बारूदी गोले, अर्थव्यवस्था पहुंच गई आईसीयू में : राहुल गांधी Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in