ताज़ा ख़बर

अमेज़न ने की नये किंडल ऐप्प की घोषणा

बेंगलुरू। अमेज़न ने नये किंडल ऐप्प की घोषणा की है। यह ऐप्प बेहद आसानी से आपके फोन या टैबलेट को एक किताब में बदल देगा। इस तरह आप कहीं भी, किसी भी समय अपनी किताब पढ़ सकते हैं। किंडल ऐप्प को किताब प्रेमियों के लिए बनाया गया है और यह किंडल की सबसे अधिक लोकप्रिय खूबियों तक आसान पहुंच प्रदान करता है। आप अपने किताब के पन्नों, आपनी लाइब्रेरी, निजी बुकस्टोर आदि के बीच आसानी से स्विच कर सकते हैं। नया किंडल ऐप्प अब ऐप्प स्टोर और गूगल प्ले पर उपलब्ध है। इसे इस सप्ताह से मुफ्त, ओवर-द-एयर अपडेट के हिस्से के तौर पर डिलीवर किया जायेगा। किंडल के वाइस प्रेसिडेंट चुक मूरे ने कहा, ‘‘हमने नये किंडल ऐप्प को किताब प्रेमियों के लिए बनाया है। यह पाठकों को हर उस चीज तक आसान पहुंच प्रदान करता है जिसे वे अपनी किताबों के साथ करना चाहते हैं, और वह भी एक ही स्थान पर। अब अपने फोन या टैबलेट को एक किताब में बदलना बहुत आसान हो गया है और इस तरह से आप किसी भी समय लेखक की दुनिया में गोता लगा सकते हैं।‘‘ नये किंडल ऐप्प के साथ, अब आप आसानी से वह सब पा सकते हैं जिसकी आपको चाहत है। फिर चाहे अपनी किताब में अगला अध्याय शुरू करना हो या फिर अपनी लाइब्रेरी में शीघ्रता से कुछ ढूंढना हो, ऐप्प की एकदम नई डिजाइन आगे-पीछे जाने में आसानी प्रदान करती है। किंडल ऐप्प में नया लुक एवं फील दिया गया है जोकि किताबों द्वारा प्रेरित है। विस्तृत जानकारी में बड़े बुक कवर्स, नये फाॅन्ट, नया ऐप्प आइकन, और नई लाइट एवं डार्क बैकग्राउंड थीम्स शामिल हैं। नया बाटम बार नैविगेशन अपने आप आपके द्वारा पढ़ी जा रही बुक के आइकन को दिखाता है। इससे आप किसी भी समय आसानी से फिर से रीडिंग शुरू कर सकते हैं। बाटम बार किंडल की सबसे लोकप्रिय खूबियों को तेजी से एक्सेस करने की अनुमति देता है, इससे आप अपनी किताब के पन्नों, अपनी लाइब्रेरी, निजी बुकस्टोर आदि के बीच आसानी से स्विच कर सकते हैं। सर्च बार अब ऐप्प में हमेशा उपलब्ध है। इसलिए किंडल स्टोर में भले ही लाखों टाइटल्स हों या आपकी लाइब्रेरी में कोई किताब कहां है, इसे ढूंढना बहुत आसान हो गया है।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: अमेज़न ने की नये किंडल ऐप्प की घोषणा Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in