नई दिल्ली। राहुल गांधी विदेश दौरे पर होते हैं तो भारतीय मीडिया की निगाह उन पर लगातार बनी रहती है. और इस बार तो वहां दिए गए उनके भाषण देश में काफ़ी चर्चा का विषय बन रहे हैं. इन भाषणों में वो कांग्रेस की ख़ामियां तो गिना ही रहे हैं, साथ ही नरेंद्र मोदी सरकार पर क़रारा हमला कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर वो ख़ुद अपनी तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं और साथ ही उनके साथी नेता भी इसका ब्यौरा दे रहे हैं. लेकिन इस दौरे की एक तस्वीर ख़ास तौर पर चर्चा का विषय बन रही है. ये तस्वीर ना तो राहुल गांधी ने पोस्ट की है और ना ही उनके किसी साथी नेता ने. ये तस्वीर 14 सितंबर को इंस्टाग्राम और टि्वटर पर पोस्ट की है एक महिला ने. इस तस्वीर में राहुल गांधी और ये महिला मुस्कुराते दिख रहे हैं. पोस्ट करने वाली महिला का नाम नतालिया रामोस. नतालिया ने टि्वटर पर तस्वीर के साथ लिखा है, ''पिछली रात वाक्पटु और जानकार राहुल गांधी के साथ...''
कौन है नतालिया रामोस?
नतालिया ने इंस्टाग्राम पर भी ये तस्वीर डाली और वहां इसके साथ लिखा, ''पिछली रात वाक्पटु और जानकार राहुल गांधी के साथ. दुनिया के अलग-अलग हिस्सों और नज़रियों से आए बेहतरीन सोच वाले लोगों से मिलकर मुझे बेहद खुशी हुई.'' उन्होंने आगे लिखा, ''खुले दिमाग और खुले दिल के साथ ही हम इस दुनिया को बेहतर जगह बना सकते हैं. मेरा दिमाग खोलने के लिए शुक्रिया.'' सोशल मीडिया पर ये तस्वीर वायरल हो रही है और लोगों की दिलचस्पी ये जानने में बढ़ती जा रही है कि ये महिला है कौन? नतालिया का पूरा नाम है नतालिया नोरा रामोस कोहेन. वो दरअसल स्पेनिश-ऑस्ट्रेलियाई अभिनेत्री हैं और अब उनके पास अमरीका की नागरिकता भी है. साल 2007 में फ़िल्म यास्मिन और साल 2013 में आई दल डैम्ड के लिए उन्हें ख़ास तौर पर याद किया जाता है. नतालिया का जन्म साल 1992 में स्पेन के मैड्रिड शहर में हुआ था. उनकी मां ऑस्ट्रेलिया से हैं और पिता स्पेनिश पॉप सिंगर जुआन कार्लोस रामोस वकेरो हैं जिन्हें इवान नाम से जाना जाता है. वो जब दो साल की थी तब ऑस्ट्रेलिया पहुंची और बाद में मियामी पहुंचीं, जहां उनकी परवरिश हुई. साल 2016 में उन्होंने अमरीकी नागरिकता ले ली. साभार बीबीसी
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।