ताज़ा ख़बर

संदीक्षा ने किया “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन

एसएसबी बोंगाईगांव सेक्टर में जागरूकता के लिए हुईं कई क्वीज प्रतियोगिताएं 
बोंगाईगांव। सशस्त्र सीमा बल लेडीज वाईव्स वेलफेयर एसोसिएसन (संदीक्षा), बोंगाईगांव सेक्टर, असम के तत्वावधान में आज संदीक्षा सभागार, सेक्टर हेडक्वार्टर, एस एस बी, बोंगाईगांव में “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसके दौरान इस विषय पर जागरूकता के लिए क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन कर विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।इस अवसर पर अपने सम्बोधन में संदीक्षा, बोंगाईगांव सेक्टर की अध्यक्षा श्रीमती नियामिका वर्मा ने कहा कि भारतीय समाज में जिस तरह से महिलाओं की संख्या घट रही है यह काफी चिंताजनक है। इसके कारण कई तरह की सामाजिक-सांस्कृतिक-आर्थिक समस्याओं का जन्म होता है। लिंग असंतुलन का सबसे खराब प्रभाव सामाजिक विघटन के रूप में होता है। इस समस्या का समाधान समाज मे बेटियों की संख्या को बढ़ाकर, उन्हे शिक्षित और सशक्त बनाकर ही किया जा सकता है।बेटियों को बचाकर और उन्हें पढ़ा कर ही हम एक मजबूत और स्वस्थ देश का निर्माण कर सकते हैं।अतएव हमें इस विषय पर समाज को जागरूक बनाने की जरूरत है। संगोष्ठी के दौरान “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” विषय पर जागरूकता के लिए संदीक्षा सदस्याओं और छह से दस वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए क्वीज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। संदीक्षा सदस्याओं के लिए आयोजित क्वीज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्रीमति स्वस्तिका शर्मा और द्वितीय स्थान श्रीमति अनिता दास ने प्राप्त किया।बच्चों के लिए आयोजित क्वीज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान टीम ए की सैसृत और जोया ने द्वितीय स्थान टीम सी के धीरज ने और तृतीय स्थान टीम ई के प्रियंशु और वरुण ने प्राप्त किया। समारोह में संदीक्षा, बोंगाईगांव सेक्टर की अध्यक्षा नियामिका वर्मा, संदीक्षा, बोंगाईगांव सेक्टर की उपाध्यक्षा बिन्दु सोनार, संदीक्षा, बोंगाईगांव सेक्टर की कोषाध्यक्षा तृप्तिरानी सामल, संदीक्षा, बोंगाईगांव सेक्टर की संयुक्त सचिव मंदिरा राजखोवा, उत्पला नाथ, सदस्या, संदीक्षा, बोंगाईगांव सेक्टर के साथ-साथ सेक्टर की संदीक्षा सदस्याएँ और उनके बच्चे काफी संख्या में शामिल थे।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: संदीक्षा ने किया “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in