तिरूअनंतपुरम। केरल में एक शख्स को पकड़ा गया है। उसपर वहां के मंदिर के परिसर में मीट के टुकड़े डालकर सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की कोशिश करने का आरोप लगा है। CPM के मुखपत्र में छपी खबर के मुताबिक, वह शख्स बीजेपी नेता गिरीश का बेटा है। खबर के मुताबिक, वह मौके से भागने वाला था जब ही आसपास के लोगों ने उसे पकड़ लिया। यह घटना केरल की नीमन नाम की जगह की बताई जा रही है। वहां से बीजेपी के ओ राजगोपाल जीते थे। वह केरल में पार्टी के इकलौते विधायक हैं। खबर के मुताबिक, पिछले एक महीने से शिव मंदिर के पास मीट के टुकड़े मिल रहे थे। फैलाया जा रहा था कि वहां के मुसलमान ऐसा कर रहे हैं। पुलिस में शिकायत की गई थी लेकिन कुछ हुआ नहीं था।
जिस गाड़ी में मीट लेकर जाया जा रहा था वह केरल कैटरिंग कंपनी की थी। वह कंपनी बीजेपी नेता गिरीश की बताई जा रही है। वेबसाइट पर कुछ फोटोज भी लगे हुए हैं। उस गाड़ी को दिखाया गया है जिसमें मीट लेकर आया जाता था। साथ ही एक शख्स को पुलिस थाने में बंद भी दिखाया गया है। खबर के मुताबिक, बीजेपी के कई नेता मामले को निपटाने के लिए पुलिस थाने गए भी थे। CPI-M पार्टी का आरोप है कि बीजेपी के लोग ऐसे कामों के जरिए दंगा फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। इस खबर की पुष्टि फिलहाल नहीं हुई है। खबर deshabhimani के हवाले से लगाई गई है। साभार जनसत्ता
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।