ताज़ा ख़बर

जब फरहान अख्तर की जुबान लड़खड़ाई?

&TV की नई पेशकश ‘कामेडी दंगल’ ने अपनी शुरुआत से ही दर्शकों को आकर्षित किया है। भारती सिंह-अनु मलिक ने अपनी टीम के साथ अपने दर्शकों को नये जोक्स और पंच लाइन्स के साथ वाकई हंसा-हंसाकर लोटपोट कर दिया है। हाल ही में, बाॅलीवुड के बांके छबीले हीरो फरहान अख्तर ने दर्शकों को लाफ्टर थैरेपी देने की कमान संभालते हुए अपने अंदाज में शो में एंट्री की। तत्काल गाना बनाने के लिये कुख्यात अनु मलिक ने हिन्दी के चर्चित टंग ट्विस्टर ‘‘ऊंट ऊंचा, ऊंचे ऊंट की पूंछ ऊंची’’ के साथ अपने अनोखे धुनों का इस्तेमाल किया। सेट के सूत्रों ने बताया, ‘‘अनु मलिक ने तत्काल ही गाना बनाया और फरहान अख्तर को उसे गाने के लिये कहा। जोशीले होने के कारण फरहान तुरंत ही मान गये और प्रसिद्ध टंग ट्विस्टर ‘‘ऊंट ऊंचा, ऊंचे ऊंट की पूंछ ऊंची’’ से बने उस गाने को गाया। दर्शकों को लग रहा था कि फरहान की जबान फिसल जायेगी, लेकिन कुछ ही सेकंड में अपने अनोखे अंदाज में टंग ट्विस्टर को गाकर उन्होंने सबको चौंका दिया।’’ ‘लखनऊ सेंट्रल’ के ये अभिनेता इस शो में माडल से अभिनेत्री बनीं अपनी को-स्टार डायना पेंटी के साथ नजर आयेंगे। फरहान अख्तर को टंग ट्विस्टर में अटकते हुए देखें ‘कामेडी दंगल’, प्रत्येक शनिवार और रविवार रात 9 बजे, केवल &TV पर।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: जब फरहान अख्तर की जुबान लड़खड़ाई? Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in