ताज़ा ख़बर

होटल के कमरों में आपत्तिजनक हालत में मिले चार दर्जन से ज्यादा लड़के-लड़कियां

छपरा। बिहार के छपरा में बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने एक साथ कई होटलों पर छापा मारा। यहां से 52 लोग आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए। पुलिस ने मौके से सभी को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी के दिशा निर्देश पर छपरा के भगवान बाजार इलाके में यह कार्रवाई की गई। पुलिस की कई टीमों ने अलग-अलग कई होटलों पर छापे मारे। होटलों में युवक और युवतियां आपत्तिजनक हालत में पाए गए। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया। एसपी हरिकिशोर राय के मुताबिक कार्रवाई 52 लोगों को पकड़ा है। इनमें 24 युवतियां और महिलाएं भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की गई। लंबे समय से यहां कई होटलों में जिस्मफरोशी का धंधा चला रहा था। सूचना के बाद पुलिस की कई टीमों का गठन किया गया। एक साथ सभी होटलों पर छापे मारे गए। आपको बता दें कि जिन होटलों पर यह कार्रवाई की गई है। उनमें ललिता होटल, राज पैलेस, दिलीप गेस्ट हाउस, छपरा रेस्ट हाउस और लॉज शामिल है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: होटल के कमरों में आपत्तिजनक हालत में मिले चार दर्जन से ज्यादा लड़के-लड़कियां Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in