ताज़ा ख़बर

किंडल डायरेक्ट पब्लिशिंग ने की इंग्लिश लैंग्वेज लिटरेरी कॉन्टेस्ट ‘पेन टु पब्लिश 2017’ की घोषणा

विजेताओं को मिलेगा 10 लाख रू.का इनाम व अमेज़न के साथ एक प्रकाशन का अनुबंध, जज करने वाले लोगों के पैनल में जोन कोलिंस, चेतन भगत और अश्विन सांघी जैसे बेस्ट-सेलिंग लेखक शामिल हैं, लेखक अमेज़न के किंडल डायरेक्टर पब्लिशिंग का इस्तेमाल कर अपनी किताबों को छपवाकर इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं 
बेंगलुरू। अमेज़न के किंडल डायरेक्ट पब्लिशिंग ने ‘पेन टु पब्लिश‘कॉन्टेस्ट शुरू करने की घोषणा की है। यह प्रतियोगिता अंग्रेजी भाषा में उत्कृष्टता को सम्मानित करती है। विजेता लेखक को 10 लाख रूपये का पुरस्कार, इस पुरस्कृत किताब के लिए वेस्टलैंड पब्लिशिंग के साथ प्रिंट पब्लिशिंग डील और एक लोकप्रिय लेखक द्वारा आमने-सामने बैठकर परामर्श प्राप्त करने का मौका मिलेगा। विजेता की घोषणा 2018 की शुरूआत में एक मशहूर साहित्य महोत्सव में की जायेगी। विजेता का चुनाव विभिन्न मानदंडों के आधार पर किया जायेगा। इसमें रचनात्मकता, वास्तविकता, व्यावसायिक व्यावहारिकता और लेखन की गुणवत्ता शामिल है। पहले पांच फाइनलिस्टों को और फिर इस ग्रुप में से एक विजेता को चुना जायेगा। जज करने वाले लोगों के पैनल में अंतर्राष्ट्रीय बेस्ट-सेलिंग लेखक जाॅन कोलिंस, चेतन भगत और अश्विन सांघी शामिल हैं। इसमें बेस्ट-सेलिंग केडीपी लेखिका सुंदरी वेंकटरमन और वी.के. कार्तिका भी शामिल हैं जोकि वेस्टलैंड में प्रकाशक हैं। लेखकगण अमेज़न के किंडल डायरेक्ट पब्लिशिंग (केडीपी) की मदद से अपनी किताब छपवाकर इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं। केडीपी उन लेखकों के लिए एक तीव्र, मुफ्त और आसान सेवा है जो अपनी किताबों को दुनिया भर के पाठकों के लिए डिजिटल फॉर्मेट में खुद से छापते हैं। इसके लिए उन्हें उनकी ईकिताबों की बिक्री पर 70 प्रतिशत की लॉयल्टी भी मिलती है। वर्तमान में इंडिया किंडल बुक स्टोर पर शीर्ष 100 किताबों में से लगभग 20 प्रतिशत को केडीपी की मदद से स्वयं छापा जा रहा है। संजीव झा, डायरेक्टर-किंडल कंटेंट, भारत ने कहा, ‘‘इस प्रतियोगिता का उद्देश्य सिर्फ शानदार कहानियों का जश्न मनाना भर नहीं है, बल्कि उन्हें दुनिया भर के पाठकों के लिए भी उपलब्ध कराना है।‘‘ बेस्टसेलिंग केडीपी लेखिका सुंदरी वेंकटरमन ने कहा, ‘‘केडीपी ने मुझे लेखन कॅरियर में मेरा सपना साकार करने में मदद की। मैं एक पब्लिश्ड ऑथर हूं जिसके पाठकों की संख्या दुनिया भर में हजारों की संख्या में है। मेरा मानना है कि यह प्रतियोगिता मेरे जैसे महत्वाकांक्षी लेखकों को समान सफलता हासिल करने के लिए मार्ग प्रशस्त करेगी।‘‘ अष्विन सांघी, द रोजाबाल लाइन, चाणक्याज चैंट जैसी बेस्ट-सेलर्स के प्रमुख भारतीय लेखक ने कहा, ‘‘एक लेखक के रूप में जिसने सेल्फ-पब्लिश्ड से शुरूआत की, मेरा मानना है कि यह प्रतियोगिता कई आकांक्षी लेखकों को ढूंढने के लिए एक शानदार अवसर है।‘‘ केडीपी पेन टु पब्लिश काॅन्टेस्ट सभी विधाओं में नई इंग्लिश लैंग्वेज बुक्स को जमा कराने के लिए खुला है। प्रतिभागी kdp.amazon.com पर जाकर अपनी बुक को खुद से प्रकाशित करवा सकते हैं और इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता में शामिल होने वाली सभी ईबुक्स किंडल के साथ साथ आइफोन, आइपैड, एंड्रायड फोन एवं टैबलेट, पीसी एवं मैक के साथ ही किंडल ई-पाठकों के लिए निशुल्क किंडल ऐप्प पर उपलब्ध होंगी। यह कान्टेस्ट 10 नवंबर तक खुली है। अधिक जानकारी के लिए लेखक www.amazon.in/pentopublish पर लॉग ऑन कर सकते हैं।
By Annpurna | PR 24x7
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: किंडल डायरेक्ट पब्लिशिंग ने की इंग्लिश लैंग्वेज लिटरेरी कॉन्टेस्ट ‘पेन टु पब्लिश 2017’ की घोषणा Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in