ताज़ा ख़बर

मोदी कैबिनेट में मची हलचल, कई मंत्रियों ने दिया इस्तीफा

नई दिल्ली। केन्द्रीय मंत्रीमंडल में बडे़ विस्तार की खबर आ रही है। हाल ही बीजेपी नेता राजीव प्रताप रूडी ने इस्तीफा दे दिया है। वहीं केंद्रीय उमा भारती ने भी इस्तीफा देने की पेशकश की है। राजीव प्रताप रूडी बिहार के सारण से लोकसभा सांसद हैं और केंद्र सरकार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कौशल विकास और उद्यमशीलता थे। उमा भारती के इस्तीफे की पेशकश के पीछे उनका खराब स्वास्थ्य कारण बताया जा रहा है। ऐसे में खबर मिल रही है यूपी के मंत्रीमंडल में विस्तार हो सकता है। हालांकि खबरें ये भी आ रही हैं कि मोदी सरकार उमा भारती सहित कई मंत्रियों के कामकाज से खुश नहीं हैं। मीडिया रिपोर्ट्स बीजेपी पार्टी में इन दिनों बड़ा फेर-बदल हो सकता है। बताया जा रहा है कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के कहने पर कैबिनेट के कुछ मंत्रियों ने इस्तीफ दे दिया है और कई और देंगे। पिछले तीन घंटे से अमित शाह अपने निवास पर मंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं। बता दें कि अब तक बीजेपी में कलराज मिश्रा, जल संसाधन नदी विकास एवं गंगा पुनरुद्धान के राज्य मंत्री संजीव बाल्यान, वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमण और गिरिराज सिंह ने इस्तीफा दे दिया है। महेंद्र नाथ पांडे भी अपना पद छोड़ेंगे। हालांकि इन मंत्रियों में से सबसे पहले राजीव प्रताप रूडी का नाम सामने आया है। खबर ये भी आ रही है कि राजीव प्रताप रूडी को संगठन में कोई जिम्मेदारी दी जा सकती है। केंद्रीय मंत्री किरण रीजिजू, राधामोहन और गणमति राजू के भी महकमे बदलने की खबर आ रही है।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: मोदी कैबिनेट में मची हलचल, कई मंत्रियों ने दिया इस्तीफा Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in